झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा बना किरासन तेल के तस्करों का अड्डा, राजनीतिक संरक्षण में चल रहा है कालाबाजारी और तस्करी का धंधा—कुणाल षाडंगी

बहरागोड़ा बना किरासन तेल के तस्करों का अड्डा, राजनीतिक संरक्षण में चल रहा है कालाबाजारी और तस्करी का धंधा—कुणाल षाडंगी

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में एन एच पर लाईन होटल में किरासन तेल की तस्करी और व्यापक कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने गंभीरता से लेते हुए ट्वीट कर जिला प्रशासन से इस पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने इतने बड़े पैमाने पर किरासन तेल के अवैध भंडारण पर सवाल उठाते हुए तत्काल उस लाईन होटल को सील कर संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।कुणाल षाडंगी ने कहा है कि पिछले कुछ समय से लोग सूचना दे रहे थे कि कुछ लोगों का गिरोह अवैध तरीके से किरासन तेल की कटिंग करके उसका अवैध व्यापक भंडारण करता है।इनलोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।वायरल वीडियो में किसी गौरी महतो का नाम लिया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किन नेताओं के संरक्षण में इतनी व्यापक तस्करी हो रही है।
कुणाल षाडंगी ने कहा कि कई लोगों ने बताया कि विभिन्न फैक्ट्रियों या अन्य जगहों को ट्रेन या ट्रांसपोर्ट के अन्य माध्यमों से किरासन तेल भेजने के रास्ते में ही गिरोह के लोग कटिंग करके उसे इसी तरह लाईन होटलों में भंडारण करते हैं।कुछ लोगों ने यह भी बताया है कि गिरोह ने ज़मीनें खोदकर उसके भीतर बड़ी बड़ी टंकियां बना रखीं हैं।कुणाल षाडंगी की ट्वीट पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है, वहीं कुणाल ने प्रशासन से मांग की है कि महज खानापूर्ति करने की बजाए इस मामले का पूरा पटाक्षेप होना चाहिए चाहे उसके लिए प्रशासन को ज़मीन खोदनी पड़े या किसी बड़े राजनेता पर कार्रवाई करनी पड़े।कुणाल षाडंगी ने कहा कि जिस तरह की सूचनाएं लोगों से मिल रही है वह अगर सच है तो वायरल वीडियो में किरासन तेल के अवैध भंडारण वाली जितनी टंकियां या गैलन बाहर बड़े पैमाने पर दिख रहे उससे कहीं ज्यादा ज़मीन के भीतर छुपाए गए हैं।पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इस पूरे प्रकरण को न सिर्फ आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन बताया है बल्कि लोगों की जान के खतरे के प्रति आगाह करते हुए प्रशासन से कड़ा रूख अपनाने की अपील की है।उन्होंने पूछा है कि किरासन तेल के इस व्यापक अवैध भंडारण में अगर किसी कारण आग लग जाए तो उसका जिम्मेवार कौन होगा??कुणाल ने याद दिलाया कि कैसे कुछ साल पहले बहरागोड़ा में कुछ घरों के भीतर अवैध पटाखा भंडारण में आग लग गई थी जिससे काफी नुकसान हुआ था।कुणाल षाड़ंगी ने स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि कैसे उनकी नाक के नीचे व्यापक तौर पर किरासन तेल की तस्करी हो रही है और उनको खबर नहीं।आम लोग वीडियो बनाकर डाल रहे लेकिन प्रशासन को खबर नहीं, ऐसा कैसे हो सकता है?