झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भोजपुरी विकास मंच ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, बांटे फल एवं पकवान

भोजपुरी विकास मंच ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, बांटे फल एवं पकवान

जमशेदपुर : होली के अवसर पर संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच के पदाधिकारी और सदस्य हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम निर्मल भवन जाकर वृद्ध लोगों को अबीर का टीका लगाकर घर में बने पकवान फल और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मंच के महामंत्री प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने बताया कि जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. अभिभावक स्वरूप महिला वृद्ध ने कहा कि आप लोगों के आने से ही बीते दिनों प्रेम और ख़ुशी का पर्व होली का एहसास होता है भगवान् आप सबों को भी आजीवन खुश रखें।इस दुनिया में हर इंसान को मानवता की सेवा अपने सामर्थ्य के अनुसार करनी चाहिये इस अवसर पर भोजपुरी मंच के प्रदीप सिंह भोजपुरिया के अलावा कौशलेश कुमार,लोकगायक ललित पाण्डेय,समाजसेवी उमेश पाण्डेय,सुधीर तिवारी,राजेश पाण्डेय,अनिल गिरि,सुनील पाण्डेय आदि उपस्थित थे।