झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार चलाये जा रहे रक्त जागरुकता अभियान के कारण अब ब्लड कम्पोनेन्ट की जरूरत को भी आसानी से रक्तदाताओं के सहयोग से पूरा किया जा रहा है

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार चलाये जा रहे रक्त जागरुकता अभियान के कारण अब ब्लड कम्पोनेन्ट की जरूरत को भी आसानी से रक्तदाताओं के सहयोग से पूरा किया जा रहा है, टाटा स्टील कर्मी एवं रेड क्रॉस के कम्पोनेन्ट एवं एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभु नाथ सिंह की देखरेख में रक्तदाता आगे बढ़कर एसडीपी दान कर रहे हैं, इसी क्रम में टाटा स्टील कर्मी कृष्णा पाण्डे एवं अमित कुमार सिंह ने चौथी बार एसडीपी दान किया, इससे पूर्व के नियमित रक्तदान भी करते रहे हैं। सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के दानदाताओं की सक्रियता के कारण जरूरतमंदों को नया जीवन मिल रहा है। एसडीपी डोनेशन के समय रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभु नाथ सिंह के साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के वरीय चिकित्सकों एवं तकनिशियनों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया