झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनतंत्र मोर्चा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी किशन कुमार,सिटी मैनेजर सोनल चौहान एवं रवि भारती के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है

भारतीय जनतंत्र मोर्चा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी किशन कुमार,सिटी मैनेजर सोनल चौहान एवं रवि भारती के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है। शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने न्यायालय के समक्ष पक्ष रखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन लक्ष्मीनगर में विशेष पदाधिकारी द्वारा चोरी की बिजली की सप्लाई की बात कही और शिकायतकर्ता ने जब इस विषय पर विशेष पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करनी चाही तो किशन कुमार ने सिटी मैनेजर सोनल चौहान और रवि भारती के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई तथा धार्मिक टिप्पणी की।
शिकायतकर्ता ने कोर्ट के समक्ष विशेष पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर के विरुद्ध लंबे समय से चोरी की बिजली की आपूर्ति दीनदयाल भवन लक्ष्मीनगर में करने की जांच एक विशेष जांच कमिटी बनाकर करने की बात भी की। इस मौके पर कोर्ट में मुख्य रूप से अमरेश राय,नवीन कुमार,सुमित साहू शुभम विश्वकर्मा,लाल बाबू उपस्थित थे।