झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनता युवा मोर्चा का अनोखा प्रदर्शनः सड़क पर फोड़ा हेमंत सरकार के पापों का घड़ा

भारतीय जनता युवा मोर्चा का अनोखा प्रदर्शनः सड़क पर फोड़ा हेमंत सरकार के पापों का घड़ा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धनबाद में हेमंत सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. शनिवार को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में घड़ा लेकर, उसे हेमंत सरकार के पापों का घड़ा भर गया कहकर सड़कों पर फोड़ा और जमकर नारेबाजी की.
धनबादः भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के रणधीर वर्मा चौक पर अनोखे तरीके से विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में एक-एक घड़ा लेकर उसे सड़कों पर फोड़ा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सूबे की हेमंत सरकार की पाप का घड़ा भर गया है, उस पाप के घड़े को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आज फोड़ने का काम किया है.
जिला के रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं के साथ पाप का घड़ा फोड़कर अनोखे तरीके से सरकार का विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे धनबाद भाजयुमो अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पापों का घड़ा भर गया है. जिसको लेकर आज हम सभी कार्यकर्ता पूरे धनबाद विधानसभा में पाप का घड़ा फोड़कर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के प्रति विरोध जताया है.
जिस तरह से झारखंड सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है, उसे लेकर हम सब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पाप का घड़ा फोड़ कर विरोध-प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं. झारखंड सरकार के हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय युवाओं से वादा किया था कि वह हमें रोजगार देंगे और जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है, उन्हें बेरोजगारी भत्ता के रूप में पेंशन दिया जाएगा, हेमंत सरकार के यह तमाम वादे ढकोसला साबित हुई है. जिसको लेकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में युवाओं में रोष व्याप्त है. पूरे झारखंड में युवाओं का शोषण हुआ है. जिसको लेकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूरे धनबाद विधानसभा में भाजयुमो की ओर से पाप का घड़ा फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता संजय झा ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड को संभालने में हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. हेमंत सोरेन युवा विरोधी हैं, महिला विरोधी हैं, विकास विरोधी हैं और तो और वह किसान विरोधी भी हैं. बीजेपी ने हेमंत सरकार को हर तरह मोर्चे पर विफल करार दिया है. इसी को लेकर धनबाद महानगर भाजयुमो के तत्वाधान में पाप का घड़ा फोड़कर हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने शनिवार को रांची के बिरसा चौक पर पाप का घड़ा फोड़ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सहित कई नेताओं ने शिरकत की. राजधानी के धुर्वा में सांसद संजय सेठ शामिल हुए. इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार के पापों का घड़ा फोड़ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है. पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा, नियुक्ति वर्ष की घोषणा, नियोजन नीति बनाने का वादा, ग्रेजुएट को पांच हजार और पोस्ट ग्रेजुएट को सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया
लेकिन आज तक एक भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त नहीं हुआ है. जनता के सामने सरकार की पोल पट्टी खुल चुकी है. इनके झूठे वायदों के पापों का घड़ा भर चुका है. भाजपा प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की युवा शक्ति अब जाग चुकी है, यह शक्ति अब राज्य सरकार को चैन से सोने नहीं देगी. हेमंत सरकार से राज्य की जनता त्रस्त है, उनके पापों की हांडी भर चुकी है. जिसे भारतीय जनता पार्टी फोड़ने का काम कर रही है
प्रदेश में एक सौ से अधिक स्थानों में यह कार्यकम आयोजित किया गया. जिलाभर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लातेहार के मनिका में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी शामिल हुए.