झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनता पार्टी के धनबाद संगठन प्रभारी अभय सिंह के द्वारा आज योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में ही योग किया गया

*प्रतिदिन योग सकारात्मक ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत*

झारखंड के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राज्य एवं देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि ‘रोग से दूर रहने के लिए योग बेहद जरूरी है और प्रत्येक दिन योग करने से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार अपने अंदर होता है, इसलिए हर व्यक्ति को योग नियमित रूप से अपनाना चाहिए।’ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भी रविंदर सिंह रिंकू ने हर रोज की तरह अपने दिन की शुरुआत योग से की।*

*मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज बंद होने से छात्रों को हुई परेशानी: सुधीर कुमार पप्पू*

*जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज बंद होने से हजारों छात्रों को हो रही परेशानी टाटा स्टील ने अपने सामाजिक दायित्व को भूल कर शिक्षा विभाग को ही बंद कर दिया जिसके तहत दर्जनों स्कूल चलते थे। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त बातें कही है।
उन्होंने कहा कि शहर के बुद्धिजीवी राजनीतिक दल से जुड़े लोग और सामाजिक कार्यकर्ता इस मामले को लेकर क्यों चुप है समझ से परे है। उन्होंने कहा कि बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज आर डी टाटा हाई स्कूल एक जमाने में नामी-गिरामी स्कूल हुआ करता था। यहां से सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ कर डॉक्टर इंजीनियर बना करते थे। टाटा स्टील अपने कर्मचारी पुत्रों को मामूली फीस लेकर अच्छी शिक्षा मुहैया करवाते थे।
टाटा स्टील ने बाद के दिनों में शिक्षा विभाग को ही बंद कर दिया। अपने स्कूलों को दूसरे संस्था के माध्यम से चलाने के लिए दे दिया। अब मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स एक संस्था के माध्यम से चलाई जा रही है। टाटा स्टील अपने सामाजिक दायित्व को भूल कर शिक्षा स्वास्थ्य और जन सेवा को दरकिनार कर रही है जबकि टाटा स्टील लीज नवीकरण में यह प्रावधान है कि जमशेदपुर वासियों को कंपनी की ओर से शिक्षा स्वास्थ्य समेत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। यह साल मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज के लिए स्थापना दिवस का साल है। शहर के जागरूक लोगों को इस दिशा में पहल करते हुए जोरदार आवाज उठानी चाहिए। राज्य में किसी दल की सरकार हो वह टाटा स्टील के लीज नवीकरण की शर्तों को लागू करवाने में असमर्थ है ऐसी सूरत में जनता को ही आगे बढ़ने की जरूरत है। अधिवक्ता ने कहा है कि कंपनी प्रबंधन के इस मनमानी के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।*

*हटिया-पटना एक्सप्रेस में अवैध देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, स्लीपर कोच एक में प्लास्टिक बोरे से रेल पुलिस ने किया बरामद, झारखंड से शराब खरीद कर बिहार में तीन गुना दाम में बेचते थे आरोपी*

*भारतीय जनता पार्टी के धनबाद संगठन प्रभारी अभय सिंह के द्वारा आज योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में ही योग किया गया
साथ ही पूरे जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि योग आदि और अनंत काल से हमारे यहां होता रहा है ।
हमारे मनीषियों की उपलब्धि है कि आत्मिक शांति स्वस्थ शरीर एकाग्र चिंतन एवं आत्म बल के लिए योग करना मंन की शुद्धि करना है ।
अगर मन स्वस्थ होगा तभी हम जीवन को और स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं ।
आज पूरी दुनिया हमारे अध्यात्म की ओर बढ़ रही है मानसिक शांति की ओर बढ़ रही है योगी के कारण ही हम साधक बन सकते हैं और साधना का निर्माण कर सकते हैं
इसलिए पूरी दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है हमें प्रत्येक दिन योग करना चाहिए और योग के माध्यम से पूरे परिवार को खुशहाल रखनी चाहिए ।