झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत कार्यक्रम के तहत मैं अपने निवास में ही धरना दिया धरना का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या के विरोध में था

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत कार्यक्रम के तहत मैं अपने निवास में ही धरना दिया धरना का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या के विरोध में था

आज समूचा बंगाल भय के वातावरण पर जी रहा है जब से भारतीय जनता पार्टी वहां चुनाव मे सफलता नहीं प्राप्त कर पाई और जब से झूठ प्रपंच कर ममता बनर्जी की सरकार बनी तब से पूरे पश्चिम बंगाल के 40000 गांव में हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर साम दाम दंड भेद के तहत लगातार प्रहार हो रहा है और इसके तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध हिंसात्मक कार्रवाई सत्ताधारी दल के नेताओं के द्वारा उनके गुंडों के द्वारा उनके अपराधियों के द्वारा पुलिस की सहभागिता के साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर किया जा रहा है
ग्यारह निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई यहां तक की महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं भी हुई । ऊलबेरिया ,दास नगर वर्धमान , पश्चिम मिदनापुर ,पूर्वी मिदनापुर , नदिया जिले के झाड़ग्राम सहित कई जिले के कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई है
अभी दो दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या वर्धमान जिले मे कर दी गई लेकिन सत्ता धारी दल के ड़र के मारे, पुलिस प्रशासन के द्वारा एक झूठा प्रचार किया जा रहा है कि टीएमसी के कार्यकर्ता मारे गए?

ममता बनर्जी की सरकार जब से बनी है दक्षिण 24 परगना में भी हत्याओं का दौर चालू हो गया बेलेघाटा में अभिजीत सरकार भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे उन्हें पत्थर से कुच कुच कर पुलिस के सामने मारा गया लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनि रही । बंगाल में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। राजा स्वयं अपनी प्रजा पर हमले करवा रहे हैं
इस प्रकार का राजनीति प्रदूषित पूरे बंगाल में है सबसे बड़ा दुर्भाग्य लोकतंत्र में जीत और हार लगा रहता है पर जिस प्रकार कांग्रेस एवं लेफ्ट का बेनकाब चेहरा ममता बनर्जी के साथ , विचारधारा के साथ ही स्टैंड हो करके खड़ा मिला इससे यह प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी को अपदस्थ करने के लिए सारे लोगों ने मिलकर सुनियोजित साजिश के तहत रणनीति के तहत देश विरोधी ताकतों एवं बंगलादेशी घुसपैठियों के सहारे जीता गया जो भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के सवाल पर प्रश्न लगना स्वभाविक है
आज जिस प्रकार राहुल गांधी हो या अरविंद केजरीवाल ,ममता बनर्जी हो या लेफ्ट के नेता हो सारे लोग नरेंद्र मोदी की सरकार को अपदस्थ करना चाहती है डरा करके धमकाकर के निशुल्क हत्या करना प्रमाण है कि चुनाव के पूर्व में भी इन लोगों ने इसी प्रकार हथकंडा किया पूरे बंगाल को अशांत करने की साजिश की गई आम जनता को धमकाने का प्रयास किया गया।
मैं महामहिम राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि यह ममता बनर्जी की सरकार को अविलंब अपदस्थ करें और राष्ट्रपति शासन लागू हो आज का यह धरना पूरे देश में हो रहा है लेकिन आने वाले समय में बंगाल की धरती पर प्रवेश कर कोरोना पोजिटिव काल के बाद मुंह तोड़ जवाब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देने से पीछे नही हटेंगे।