झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत संचार निगम लिमिटेड पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर गृह रक्षा वाहिनी के जवान भुगतान के आधार पर इस प्रतिष्ठान में 22 जवानों की प्रतिनियुक्ति सुरक्षा एवं निगरानी हेतु की गई है विगत 7 माह से गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता की राशि बकाया एवं लंबित है

भारत संचार निगम लिमिटेड पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर गृह रक्षा वाहिनी के जवान भुगतान के आधार पर इस प्रतिष्ठान में 22 जवानों की प्रतिनियुक्ति सुरक्षा एवं निगरानी हेतु की गई है विगत 7 माह से गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता की राशि बकाया एवं लंबित है माह अगस्त सितंबर अक्टूबर-नवंबर दिसंबर तथा जनवरी फरवरी 2022 इस कर्तव्य भत्ते का आज तक गृह रक्षकों को भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है भत्ता भुगतान की मांग को लेकर पूर्व जिला सचिव कमल कुमार शर्मा के द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर सहित महाप्रबंधक मुख्य अभियंता दूरसंचार विभाग पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर तथा जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी को स्मार पत्र समर्पित कर मांग की गई है गृह रक्षकों का बकाया कर्तव्य भत्ता का भुगतान शीघ्र करवाने की मांग करने और इस संबंध में ट्विटर के माध्यम से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को अवगत करवाया गया है कमल कुमार शर्मा ने बताया कि होली जैसा महान पर्व इसी माह में मनाया जाएगा दुर्भाग्य है कि कर्तव्य गृह रक्षकों का बकाया कर्तव्य लंबित पड़ा है होली जैसे महान पर्व को देखते हुए यथाशीघ्र भत्ता भुगतान करवाया जाय जिससे गृह रक्षक गण भी अपने परिवार के साथ होली का पर्व मना सकें पता नहीं मिल पाने की वजह से होमगार्ड के जवान का परिवार आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है कोई उधार देने को भी तैयार नहीं है