झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारी गिरावट से ऊबरा सेंसेक्स, 230 अंक की तेजी के साथ हुआ बंद

*भारी गिरावट से ऊबरा सेंसेक्स, 230 अंक की तेजी के साथ हुआ बंद*

*आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 230.01 अंक की तेजी के साथ 52574.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.10 अंक की तेजी के साथ 15746.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,463 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,049 शेयर तेजी के साथ और 1,254 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 160 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 24 पैसे की कमजोरी के साथ 74.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 37 रुपये की तेजी के साथ 731.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एनटीपीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 118.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,742.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 419.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 718.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

यूपीएल का शेयर करीब 36 रुपये की गिरावट के साथ 772.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

विप्रो का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 542.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 367.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 334.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 59 रुपये की गिरावट के साथ 6,899.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
*=============================*
*घाटशिला- प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक ने गरमा धान फसल क्षति का किया निरीक्षण*

बारिश से गरमा धान फसल की हुईं क्षति का जायजा लेने आज जांच पदाधिकारी बुरूडीह, कालचिति, माकरा कालापाथर एवं हीरागंज गांव पहुंचे । लगातार बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ है, धान अंकुरित हो गए हैं जिसके जांच के पश्चात किसान सोवेन सोरेन, गुरा सोरेन, मनोहर सोरेन, बुद्धेश्वर हेंब्रम, स्यंभूबाल मुर्मू, सुखलाल सोरेन, राम सोरेन, श्याम मुर्मू, बलराम सोरेन, लिटा हेंब्रम, कार्तिक हेंब्रम आदि को क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्रखंड कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जंमा करने को कहा गया । किसानों को जानकारी दी गई कि वह अपना आधार कार्ड, बैंक खाता, वंशावली तथा जमीन के आवश्यक कागजात सहित एक फोटोग्राफ के साथ आवेदन प्रखंड मुख्यालय में जमा कर दें । जांच टीम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार बारिक, अंचल निरीक्षक सरत चंद्र बेरा, राजस्व कर्मचारी दुर्गा चरण बायपाई, सहायक तकनीकी प्रवंधक दिलेश्वर महतो शामिल थे, इस दौरान घाटशिला प्रखंड के प्रेस प्रतिनिधि, किसान मित्र सनसन मुर्मू एवम् अन्य कृषक मौजूद रहे ।
*=============================*
*=============================*
**============================*
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण मंडल के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।*
===============*******
*=============================*
*मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

मनरेगा आयुक्त वरूण रंजन द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में क्रियान्वित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्प्रेंसिंग से बैठक की गई। रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, दीदी बगीया योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सामग्री मद में भुगतान एवं योजना की पूर्णता को लेकर आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, एपीओ (मनरेगा) तथा अन्य शामिल हुए ।
1.रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन का सफलतापूर्वक पुनः FTO सृजन की स्थिति – रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2013-14 से लेकर अबतक कुल रिजेक्ट हुए 2510 ट्रांजेक्शन पुनः FTO सृजन हेतु लंबित है जो काफी चिंतनीय है। मनरेगा आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि अभियान चलाकर आगामी 15 दिनों के अंदर पुनः FTO सृजन करें ताकि मजदूरों का मजदूरी भुगतान उनके खाते में हो सके । पूर्व के वर्षो के रिजेक्ट हुए ट्रांजेक्शन को पुनः FTO सृजन करने में पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित पोस्ट ऑफिस के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया ।
2.दीदी बगीया योजना अंतर्गत जिले को दिये गये कुल लक्ष्य 18 के विरूद्ध 7 योजना ही MIS में प्रदर्शित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 26 जून तक शत्-प्रतिशत योजनाओं की स्वीकृत करते हुए ऑन गोइंग करने का निर्देश दिया गया ।
3.बिरसा हरित ग्राम योजना- बिरसा हरित ग्राम योजना में योजनाओं की स्वीकृती, Area Selection एवं स्वीकृत किये गये योजनाओं में पिट डिगिंग की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले को मिले लक्ष्य 900 एकड़ के विरूद्ध 668 एकड़ Area का Selection किया जा चुका है। साथ ही पिट डिगिंग 35 प्रतिशत हुआ है जिसपर असंतोष व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर 26जून तक शत्-प्रतिशत योजनाओं की स्वीकृति, Area Selection एवं स्वीकृत किये गये योजनाओं में पिट डिंगिंग करने का निर्देश दिया गया ।
4योजना की पूर्णता- वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं इसके पूर्व में ली गई योजनाओं में से अभी भी जिले में कुल 6678 योजनाएं लंबित है जिसे अभियान चला कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
5.सम्रागी मद में भुगतान की समीक्षा के क्रम निदेशित किया गया कि मनरेगा अंतर्गत कार्य कराकर मनरेगासॉफ्ट में बिल इन्द्राज करना सुनिश्चित करें, ताकि विभाग द्वारा इसका अवलोकन कर राशि संबंधित जिले को उपलब्ध कराया जा सके ।
*=============================*
*=============================*
*स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर दो दुकानों को चौबीस घंटे के लिए सील किया गया*

*स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन का जायजा लेने के क्रम में इंसिडेंट कमांडर सह कार्यपालक दण्डाधिकारी सविता टोपनो द्वारा बिष्टुपुर मार्केट में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने निर्धारित समय चार बजे के बाद एक मोबाईल शॉप और टी स्टॉल को खुला पाये जाने पर अगले चौबीस घंटे के लिए दुकान बंद करने का नोटिस जारी करते हुए संचालकों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए।
*=============================*