झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा प्रबुद्धजन सम्मेलन में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर मतदाता ही भाग्य विधाता: विनय सहस्रबुद्धे

भाजपा प्रबुद्धजन सम्मेलन में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर मतदाता ही भाग्य विधाता: विनय सहस्रबुद्धे

सरायकेला खरसावां – भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश के ‘विशेष सम्पर्क’ अभियान के तहत सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण बैठक आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में संपन्न हुई।
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, साथ में प्रदेश विशेष संपर्क अभियान के प्रमुख एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद, सह प्रमुख गुरविंदर सेठी, भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा, आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, प्रदेश एसटी मोर्चा कोषाध्यक्ष गणेश महाली उपस्थित रहे
मुख्य वक्ता बिनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि आज के नई पीढ़ी की जो आकांक्षाएँ है उसे पूरा करने के लिए मोदी जी जैसा दूरदर्शी नेता चाहिये,मोदी के शासन में हमें बड़ा सोचने का उम्मीद दिया। आज दिल्ली में पिछड़े ज़िलों के विकास के लिए अलग से अधिकारी और कार्यालय है, हमने कोरोना के समय डेढ़ सौ से ज़्यादा देशों को वैक्सीन देकर उनकी सहायता कर अपने आत्मनिर्भरता का परिचय दिया, हमने आज रक्षा के क्षेत्र में निर्यात कर अपने आत्मनिर्भरता का परिचय दे रहे हैं चंद्रमा पर हम गये हमारा सूर्य मिशन चल रहा है आज हमारी विकसित सोच से दुनिया लाभान्वित हो रहा है मोदी ने आज विकसित देशों को भारत की ताक़त से परिचय करवाया मोदी ने जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए कार्य किए
आज सरकार के कार्य संस्कृति में सुधार हुआ है,आज उदघाटन पर नहीं परिणाम पर चर्चा होती है आज महिलायें ड्रोन दीदी बन रही है.पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने अपने संबोधन में कहा गुजरात के मुख्यमंत्री और दस साल देश के प्रधानमंत्री रहते हुए हमारा नेता ऐसा है जिसने एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया है
इस बार हमारा लक्ष्य है अबकी बार 400 पार जिसके भी कारण है अभी मोदी के द्वारा कई बड़े फ़ैसले लिए जाने हैं हम सब को मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़वाना है और गीता कोड़ा को जिताना है बैठक में मुख्य रूप से उद्यमी दशरथ उपाध्याय, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल ,नीरू सिंह, नंदन राजा, डॉ रंजीत, लक्ष्मण राय, राकेश सिंह, मनोज चौधरी, अभिजीत दत्ता, राकेश मिश्रा, ललन शुक्ला, कृष्णा पांडे, स्वप्निल सिंह, विनीता अविनाश,इन्दल अग्रवाल आदि अन्य कई लोग उपस्थित रहे।