झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेता राजेश सिंह को गोली मारने में सैंकी के गुर्गों पर है पुलिस की शक की सूई

भाजपा नेता राजेश सिंह को गोली मारने में सैंकी के गुर्गों पर है पुलिस की शक की सूई

जमशेदपुर- : मानगो के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बालीगुमा का रहने वाला राजेश सिंह पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस की शक की सूई सैंकी यादव के गुर्गों पर ही घुम रही है. कारण यह है कि सैंकी यादव की हत्या करने के मामले में राजेश दो साल पहले जेल जा चुका है. सैंकी की हत्या एक अक्तूबर 2020 को एमजीएम थाना क्षेत्र में गोली मारकर और पत्थर से कूचकर कर दी गयी थी. राजेश सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह सैंकी हत्याकांड में ही दो साल के बाद जमानत पर हाल में छूटकर बाहर आया था.
साकची बसंत सिनेमा सब्जी मार्केट में मंगलवार को राजेश सिंह को किसने गोली मारी है यह उसने नहीं देखा है. उसने स्पष्ट कहा कि दो नकाबपोश आये थे और गोली मारी है. एक गोली राजेश के कान को छूकर निकल गयी जबकी दूसरी गोली कंधे को छूकर निकली है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर है. फायरिंग में कपाली के रहने वाले मो. मुमताज के पैर में गोली लगी है. उसकी भी हालत खतरे से बाहर है.
राजेश और सैंकी के बीच जमीन की चहारदीवारी को लेकर विवाद उठा था. उसके बाद से ही दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के कारण राजेश पर हत्या का आरोप लगा था और वह मामले में जेल भी जा चुका है.
राजेश सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिये आया हुआ था. इसके पहले उसने अपनी कार बसंत सिनेमा के पास स्थित पार्किंग स्टैंड में लगाया था. खाना खाने के बाद कार लेने के लिये वापस आया था तभी उस पर फायरिंग की गयी.
साकची बसंत सिनेमा पार्किंग स्टैंड के पास फायरिंग की गयी है. दो गोली राजेश सिंह को लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटनास्थल से पुलिस ने जांच में खोखा और पिस्टल बरामद किया है. वहां के लोग बता रहे हैं कि फायरिंग में दो लोगों को देखा गया है. आखिर राजेश सिंह पर किस कारण से गोली चली है. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है. जांच के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा किया जायेगा.के विजय शंकर, सिटी एसपी, जमशेदपुर.