झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेता की हत्या पर बोले विधायक राज सिन्हा

धनबाद में अज्ञात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी केंदुआ मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद हमलावार वहां से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी के केंदुआ मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छठ तालाब के पास बाइकसवार दो अपराधियों ने गोली मारी. गोली मारने के बाद बाइकसवार अपराधी वहां से फरार हो गए, आनन-फानन में जख्मी अवस्था में सतीश सिंह को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पीएमसीएच पहुंचे. सतीश सिंह धनबाद विधायक के राज सिन्हा के नजदीकी माने जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छठ तालाब विकास नगर के पास सतीश सिंह बोलेरो से उतर कर यहां स्थित एक अपार्टमेंट में जा रहे थे. वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे. इस दौरान बाइकसवार दो अपराधियों में से पीछे बैठे अपराधी ने उन पर गोली चला दी. इसके बाद जिस अपार्टमेंट में वह जा रहे थे, उस अपार्टमेंट की महिला की शोर सुनने के बाद मौके पर पहुंची और सतीश सिंह को
लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गई. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि तीन-तीन आईपीएस अफसर होते हुए भी अब तक यहां ग्रामीण एसपी की पोस्टिंग नहीं हो सकी है और एसएसपी भी छुट्टी पर हैं. एक एसपी के द्वारा कोयलांचल को संभाला जा रहा है, धनबाद की विधि-व्यवस्था चौपट हो चुकी है. बता दें कि जिन अपराधियों ने गोली मारी उन अपराधियों के साथ एक और भी बाइक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही है. उस बाइक पर दो युवक सवार नजर आ रहे हैं. बाइक पर सवार दो युवकों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे गोली चलाने वाले बाइक पर सवार अपराधियों को वह पीछे से सुरक्षा में लगे हो. बताया जा रहा है कि सतीश सिंह आउटसोर्सिंग के अधिकारियों को कार्य में सहयोग किया करते थे. इसके साथ ही सतीश सिंह विधायक राज सिन्हा खासम खास माने जाते हैं. वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी वीर सिंह ने कहा की सतीश सिंह के द्वारा आउटसोर्सिंग के अधिकारियों को कार्य में सहयोग किया जाता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.