झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला कहा- प्रदेश में चरम पर भ्रष्टाचार

भाजपा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला कहा- प्रदेश में चरम पर भ्रष्टाचार

गिरिडीह पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, कि झारखंड में बिचौलियों की सरकार चल रही है. एक शोक सभा में शामिल होने के लिए सांसद दीपक प्रकाश गिरिडीह पहुंचे थे.
गिरिडीह: जिले के बिरनी प्रखंड के अंतर्गत बिराजपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, कि झारखंड में बिचौलियों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार में कुशासन है.
दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे झारखंड में बिचौलिए सरकार चल रही है, राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में खनिज संपदा की तस्करी हो रही है, हेमंत सरकार लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता में आई है और आज पूरा झारखंड बेरोजगारी की मार झेल रहा है.
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में चल रहे जमीन संबंधित विवाद को लेकर कहा, कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहेगा, अगर जमीन संबंधित किसी तरह की गड़बड़ियां हुई है, तो राज्य सरकार को एसआईटी गठन कर जांच करानी चाहिए.
बिरनी के बिराजपुर निवासी और देवघर प्रभाग के आरएसएस विभाग प्रचारक गोपाल शर्मा की मां रेशमी देवी की निधन की खबर सुनकर सांसद दीपक प्रकाश और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गोपाल शर्मा के पैतृक गांव बिराजपुर पहुंचे थे. इस मौके पर विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे आदि उपस्थित थे