झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु) के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई

जमशेदपुर – आज भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु) के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई  इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र चतरथ ने कहा कि पंडित जी के विचार आज भी प्रासंगिक है  आज अंत्योदय की विचारधारा देश का मूल प्राण है  इसी विचारधारा के बल पर भाजपा सर्वाधिक सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है । सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि हमें आज पंडित जी के विचारों को आतसात कर उनके विचारों का अनुसरण करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का कार्य करना चहिये । हेमेंद्र जैन ने कहा कि आज पंडित जी की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर कार्यकर्ता अपनी स्वेच्छा से संगठन हेतु राशि का समर्पण कर रहें है । कार्यक्रम को सांवर लाल शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पंडितजी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, अ० जा० मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, वरिष्ठ नेता सांवरलाल शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, उपेंद्र चतरथ, सत्य नारायण अग्रवाल मुन्ना, देवेंद्र शर्मा, इंदर चंद जैन, गोविंदा शर्मा, जिला कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक वाजपेयी, राजेश रिंगसिया, महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंदर कौर, मंडल मंत्री बलबीर कौर, तरविंदर भाटिया, पिंटू सैनी, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पाठक, विष्णु सोनकर, किसान मोर्चा महामंत्री नितिन झा, उपाध्यक्ष अनूप खां, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनू तिलावत, मंत्री इंदर तिवारी, राजा सिंह, अंकित सिंह, अनिल चौहान, प्रियंका सिंह, रंजीत यादव, सावित्री मुंडा, राजन कुमार, राजकुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।