झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में गुटबाजी दिखी, नेताओं ने विवाद सुलझा लेने का दावा किया

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में गुटबाजी दिखी, नेताओं ने विवाद सुलझा लेने का दावा किया

जमशेदपुर : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में आज गुटबाजी जोरदार ढंग से दिखी. सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में आयोजित इस बैठक में जिला अध्यक्ष के विरोधियों की संख्या कम नहीं थी. बैठक में जिले के प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू भी मौजूद थे. केंद्रीय एवं राज्य कार्यसमिति की बैठक के बाद जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वैसे प्रत्येक तीन माह में इस बैठक का आयोजन किया जाता है. बैठक में राज्य सरकार को  जनहित के मुद्दों पर घेरने के बिंदू पर चर्चा की गई. इसको लेकर बैठक में रणनीति तय की गई. वैसे पिछले दिनों जिले के पन्द्रह मंडल अध्यक्षों ने पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ,सांसद आप्त सचिव संजीव कुमार एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के बुरे आचरण के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने रांची गए थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हुई और विरोधियों ने अपना दुखड़ा महासचिव को सुनाकर वापस शहर लौट आए,और इसका असर इस कार्यसमिति के बैठक में भी दिखा. जहां सभी एक तरफ बैठे नजर आए और वह पन्द्रह मंडल अध्यक्ष एक तरफ दिखे. जब इस मामले में जिले के प्रभारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है और पार्टी में आपसी मन मुटाव थोड़ा बहुत होता है. इसे आपसी बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा.