झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी से की मुलाकात

भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी से की मुलाकात पीडीएस डीलर की प्रस्तावित हड़ताल, आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड एवं मिड डे मील के समुचित निगरानी और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की मुख्यमंत्री से बात कर समाधान का मिला भरोसा

जमशेदपुर- बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी से आज रांची में मुलाकात की इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने हिमांशु शेखर चौधरी से 1 जनवरी से राज्यभर के पीडीएस डीलर के हड़ताल पर जाने, आयुष्मान भारत योजना के लाभ हेतु राशन कार्ड बनने में हो रही परेशानी, मिड डे मील की गुणवत्ता एवं ग्रीन कार्डधारियों को राशन नहीं मिलने जैसे मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि अगले 1 जनवरी से प्रदेश के 24 जिलों के 26 हजार पीडीएस डीलरों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। ऐसी स्थिति में क्या सरकार ने सुचारू राशन वितरण के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था या योजना बनाई है? आयोग से आग्रह कि सरकार से इस विषय पर बात करें पूरे प्रदेश में ग्रीन कार्ड पर राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस कार्ड का औचित्य क्या है? यह स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। राज्य के विद्यालयों में मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन में आयोग प्रखंड स्तर पर नोडल अफसरों के माध्यम से धरातल पर बेहतर मॉनिटरिंग की व्यवस्था करे। इसके साथ ही, मिड डे मील में अंडे और फलों की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित हो। कुणाल षाड़ंगी ने आयुष्मान योजना में राशन कार्ड की अनिवार्यता की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की लिंकिग में जो विसंगतियाँ हैं उन्हें मिशन मोड पर लेकर सुधार किया जाए जिससे कि समय पर जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके। वहीं, उन्होंने राशन कार्ड बनने में हो रही परेशानियों की निगरानी कर समाधान करने की मांग की।
झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कुणाल षाड़ंगी के सभी बातों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेने और मुख्यमंत्री से बात कर जरूरी पहल का भरोसा दिया है।