झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई

भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई. तय हुआ की जमशेदपुर महानगर में जनसमस्याओं से बढ़ती अव्यवस्था के खिलाफ आगामी 8 सितंबर को भाजमो जिला मुख्यालय के समक्ष धरना देगी.
बैठक में आगामी 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में चर्चा हुई.

 

जमशेदपुर-  शहर में बढ़ती अव्यवस्था के खिलाफ आगामी 8 सितंबर को भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस संबंध में आज एक बैठक जिला कार्यालय में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की शहर में, बिजली, पानी साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव सहित अन्य महत्वपूर्ण जन सुविधा के कार्यों का घोर अभाव है और मौसमी बीमारीयाँ डेंगू , मलेरिया, वाइरल फीवर सहित अन्य के बढ़ते प्रकोप के कारण शहर में विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है. इन सभी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. जिसे देखते हुए भाजमो प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के समक्ष
एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

आगामी 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में बैठक में रक्तदान में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मंडलवार बैठक करने पर मंथन किया गया. इस संबंध में मंडल अध्यक्षों से सुझाव प्राप्त किया गया. रक्तदान करने के इच्छुक रक्तदाताओं की सुची मंडलवार तैयार करने का निर्देश दिया गया. प्रचार-प्रसार सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया के माध्यम से वृहत रूप से रक्तदान के लिए जनसंपर्क सह सुचना करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से सीधे संवाद कर रक्तदान में भाग लेने हेतु जनसंपर्क करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, राजेश कुमार, विकास गुप्ता, अमित शर्मा, मंजु सिंह, राजेश प्रसाद, सुधीर सिंह, आकाश शाह, विजय नारायण सिंह, विनोद यादव, शंकर कर्मकार, मनोरंजन सिन्हा, प्रेम सक्सेना, कैलाश झा, पुतुल सिंह, जनमेजय पांडेय, रिशी पांडेय, किरण सिंह, सुनीता सिंह, रंजिता राय, विजय सिंह, शमसाद खान सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.