झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बेल्डीह चर्च स्कूल के निबंधन की होगी जाँच

झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने पूर्वी तोसिंहभूम जिला उपायुक्त को दिये जाँच का निर्देश

जमशेदपुर : बेल्डीह चर्च स्कूल की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार को स्कूल के निबंधन दस्तावेजों की जांच के आदेश दे दिए हैं. सहायक निबंधन महानिरीक्षक राजेश एक्का के हस्ताक्षर से यह आदेश बीते 13 जून को ही जारी कर दी गई थी। विभाग के निर्देश अनुसार डीसी को स्कूल के निबंधन की वैधता, दस्तावेजों की प्रमाणिकता, भूमि के सम्बंधित कागज़ातों की जाँच करते हुए मंतव्य सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश है।

इस मामले में प्रॉपर्टी एसोसिएशन ऑफ बैप्टिस्ट चर्च के बिहार, झारखंड, बंगाल के प्रोपर्टी ऑटोर्नी संजीव नायक ने राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को शिकायत समर्पित करते हुए उल्लेख किया था कि बगैर पीएबीसी की स्वीकृति के गलत और फ़र्ज़ी तरीके से बेल्डीह चर्च स्कूल एवं बेल्डीह चर्च प्रबंधन ने मिली भगत करते हुए उनके संपत्ति पर अनाधिकृत कब्जा कर रखा है। पीएबीसी ने पिछले वर्ष चर्च प्रबंधन के संग एग्रीमेंट के करार को भी समाप्त कर दिया था और अविलंब उनके भूमि और संपत्ति खाली करने को कहा था। इस मामले में पीएबीसी ने बीते दिनों भी बेल्डीह चर्च स्कूल और चर्च सोसाईटी को नोटिस जारी करते हुए 10 अगस्त तक अवैध कब्जा हटाने और संपत्ति को पीएबीसी को सुपुर्द करने को कहा था, इसके बावजूद अनाधिकृत कब्जा जारी है। पिछले वर्ष से अब तक बेल्डीह चर्च पर लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा कई आरोप लगाए गए हैं, और एफ आई आर भी हुए हैं लेकिन किसी भी आरोपों की अभी तक जांच नहीं हुई है. देखना यह है कि राजस्व विभाग के आदेश के बाद क्या अब कोई कार्रवाई होगी। इधर विभाग द्वारा डीसी को जारी जाँच आदेश के बाद बेल्डीह चर्च और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मची हुई है।