झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट प्रकाशित हुआ

बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट प्रकाशित हुआ

जमशेदपुर- वर्ष 2024 से विद्यालय में एक नई परम्परा की शुरुआत की गई जिसके तहत स्टैंडर्ड 7 से स्टैंडर्ड 10 तक के विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
विद्यालय के शिक्षक दया नंद सिंह,पत्नी आशा सिंह के सुपुत्र विभू चौहान जो कि अमेरिका में कार्यरत हैं उनके द्वारा वर्ग 7 से वर्ग 10 में प्रथम तीन स्थान लाने वाले छात्र एवं छात्राओ को क्रमशः ₹5,000,₹4000 और ₹3000 नकद पुरस्कार (कुल ₹48,000) दिया गया दया नंद सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की पुत्र की अभिलाषा येही है कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा बनी रहे और इस पुरस्कार के बल पर वे जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने विभू चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राचीन काल से भारत की विशेषता रही है कि एक से एक इस धरती पर दानवीर हुए हैं जिन्होंने अपने कर कमल से भारत को संवारा है। आज इसी कड़ी में दयानंद सिंह एवं आशा सिंह के सुपुत्र बीभू चौहान ने बच्चों को पुरस्कार देकर बच्चों के एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर जो प्रसन्नता जो खुशी दी है उसे शब्दों में व्याख्या नहीं की जा सकती। श्री श्रीवास्तव ने बिभू सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज से यह विद्यालय की परंपरा स्थापित हुई है और यह आगे भी निर्बाध रूप से जारी रहेगा, कोई ना कोई दानवीर सामने आएंगे जो बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे पुरस्कार पाने वाले छात्र निम्नलिखित है:-
Std. 10
1st NANDANI SARKAR
2nd ANSHIKA KUMARI
3rd ROSHNI GUPTA
Std. 9
1st ANSHU KUMARI
2nd SANDHYA KUMARI
3rd SHIVAM KUMAR
Std. 8
1st RUDRA SHUKLA
2nd NITU NAG MUNDA
3RD SANDHYA KUMARI
Std. 7
1st JEET KR. MAHATO
2nd RITIKA KUMARI
3rd ITI KARMAKAR
सभी पुरस्कार पाने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गई