धनबाद में झरिया के भौंरा थाना क्षेत्र के काली मेला के समीप बंद आउटसोर्सिंग खदान में करीब पचास साल का एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. भौंरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.
धनबाद: झरिया में भौंरा थाना क्षेत्र के काली मेला के समीप बंद आउटसोर्सिंग खदान में करीब पचास साल के एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त अबतक नहीं हो सकी है, शव करीब दो-तीन दिन से पड़ा है. भौंरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त उस क्षेत्र से काफी दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद वहां जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति शव पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि हो सकता है कि किसी स्थान पर हत्या कर जुर्म छुपाने के लिए शव को बंद ओपेन कास्ट खदान में लाकर फेंक दिया गया है.
लोगों का कहना है कि बंद खदान की भराई चल रही है. जिसके कारण हत्यारे ने सोचा होगा कि मलबे के साथ-साथ शव भी खदान में दब जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया