झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बालभारती द्वारा किया जा रहा है गेम्स ऑफ मेडल्स 2022 का आयोजन सुधा गुप्ता एवं निर्मला बरेलिया करेंगी खेल प्रतियोगिताओं का उदघाटन

बालभारती द्वारा किया जा रहा है गेम्स ऑफ मेडल्स 2022 का आयोजन सुधा गुप्ता एवं निर्मला बरेलिया करेंगी खेल प्रतियोगिताओं का उदघाटन

जमशेदपुर- जमशेदपुर राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित बाल भारती उच्च विद्यालय जुगसलाई की मेज़बानी में एक दिवसीय अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता ‘गेम्स ऑफ मेडल्स 2022’ का आयोजन आज नेताजी सुभाष ग्राउंड जी टाउन क्लब के सामने बिष्टुपुर में किया जा रहा है. उपरोक्त खेल आयोजन में लगभग 21 विद्यालय के 400 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. कक्षा पांच से लेकर कक्षा दस तक के विद्यार्थियों के लिये सौ – दो सौ मीटर रिले रेस दौड़, शॉटपुट, डिस्क थ्रो जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. विजेता छात्र छात्राओं को मैडल्स एवं भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिताएं प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेंगी. कार्यक्रम का उदघाटन प्रातः 10 बजे समाजसेवी सुधा गुप्ता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया करेंगी. बालभारती स्कूल प्रबंधन शिक्षा के अलावा सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं खेल आयोजनों के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय सचिव संगीता मित्तल के नेतृत्व में प्राचार्या कल्पना झा, राजस्थान युवक मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया, प्रधान सचिव किशोर तापड़िया, सरस्वती अग्रवाल, विनीता नरेड़ी, नमिता मित्तल, दीपक रामुका, विश्वनाथ शर्मा, सुनील रिंगसिया, लोचन मेंगोतिया, राजकुमार जैन सहित कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.