झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाल मेले में मूक अभिनय (माइम शो) ने दर्शकों का दिल जीता आज कठपुतली का नाच होगा मुख्य आकर्षण

बाल मेले में मूक अभिनय (माइम शो) ने दर्शकों का दिल जीता आज कठपुतली का नाच होगा मुख्य आकर्षण

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित बाल मेले में शनिवार को माइम आर्ट ने दर्शकों का मन मोह लिया. कोलकाता के मॉडर्न माइम सेंटर के कलाकारों ने अपने हावभाव से अपने मूक अभिनय में जान डाल दी. मूक अभिनेता कलाकारों कमल नस्कर और डॉ शुभ्रा सान्याल ने चोर, पर्यावरण, गोलगप्पा जैसे आठ विषयों पर प्रस्तुत मूक नाटकों से दर्शकों को डेढ़ घंटे तक बांधे रखा.
तेरह नवंबर रविवार को कठपुतली नाच एवं वर्कशॉप मुख्य आकर्षण होगा. विधायक सरयू राय ने बताया कि कोलकाता की जानीमानी संस्था सिंपल पपेट की संयोजिका स्वप्ना सेन द्वारा डेढ़- डेढ़ घंटे के चार सत्रों में कठपुतली नाच और कठपुतली नाच से जुड़ी विधाओं से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यशाला में कक्षा एक से से लेकर कक्षा दसवीं तक के 30 से 35 छात्र-छात्राओं का समूह कठपुतली नाच देखने के साथ इस विधा से जुड़ी कला की बारीकियों के बारे में जानकारी भी हासिल करेगा. इसके अलावा रविवार को बाल मेले में पेंटिंग और सिंगिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.
आज प्रातः नौ बजे से बच्चों के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ हुआ। 84 विभिन्न विद्यालयों के 2700 से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन करा कर प्रतियोगिता में भाग ली। आज नर्सरी से कक्षा चार तक के विद्यार्थियों के बची फाॅग जंपिंग रेस, चम्मच रेस, जलेबी रेस तथा कक्षा पांच से कक्षा दस तक विद्यार्थियों के बच्ची बोरा रेस, तीन टंगड़ी रेस, रस्सी कूद, गणित रेस, सुई-धागा रेस का आयोजन किया गया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। आज प्रातः नौ बचे से चिल्ड्रेन पार्क में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा। कल भी कक्षा एक से कक्षा दस तक बच्चों के बीच अलग अलग ग्रुप में चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्वीज, चम्मच रेस, रस्सी कूद, गणित रेस आदि कराये जाएंगे।

बाल मेला का कल का मुख्य आकर्षण कठपुतली शो है. कोलकाता की सिम्पल प्रिंट कंपनी की प्रोप्राइटर स्वप्ना सेन कल दिन भर पपेट (कठपुतली) शो दिखाएँगी. वे बच्चों को कठपुतली शो 35-40 बच्चों का ग्रुप बनाकर एक से डेढ़ घंटा तक दिखाएँगीं. फिर 15-20 मिनट का विश्राम लेकर अगला शो दिखाएँगी. 72 वर्षीय स्वप्ना सेन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी पपेट शो विशेषज्ञ हैं.