झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाल भारती द्वारा किया गया गेम्स ऑफ मेडल्स 2022 का आयोजन खेल नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है – सुधा गुप्ता

बाल भारती द्वारा किया गया गेम्स ऑफ मेडल्स 2022 का आयोजन खेल नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है – सुधा गुप्ता

डी बी एम एस लिलीपुट, बी एच एरिया कदमा बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर- आज राजस्थान युवक मंडल द्वारा संचालित बाल भारती उच्च विद्यालय जुगसलाई की मेज़बानी में एक दिवसीय अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता ‘गेम्स ऑफ मेडल्स 2022’ का आयोजन आज नेताजी सुभाष ग्राउंड, जी टाउन क्लब के सामने, बिष्टुपुर में किया गया. खेल आयोजन में इक्कीस विद्यालय के लगभग पांच सौ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.
*किन विद्यालयों ने लिया भाग*
साकची हाई स्कूल, साकची
सेंट मेरीज हिंदी हाई स्कूल, बिष्टुपुर
डी एन कमानी हाई स्कूल, बिष्टुपुर
ए पी जे अब्दुल कलाम स्कूल, मानगो
बाल निकुंज स्कूल, जुगसलाई
सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल, हरहरगट्टू
संत टेरेसा हाई स्कूल, रानीडीह
डी बी एम एस लिलीपुट, बी एच एरिया कदमा
सुभाष विद्यालय, बागबेड़ा
श्यामा प्रसाद हाई स्कूल, परसुडीह
एस एस हाई स्कूल, करनडीह
एस के पी एस, बागबेड़ा
सेंट रोबर्ट हाई स्कूल, परसुडीह
हनीफिया स्कूल, मानगो
गवर्मेंट मिडिल स्कूल, रानीडीह
इंदिरा ज्योति हाई स्कूल, बागबेड़ा
आर पी पटेल हाई स्कूल, ,जुगसलाई
सरदार माधो सिंह स्कूल, बिष्टुपुर
बिरसा मुंडा स्मारक हाई स्कूल, हरहरगट्टू
बाल भारती उच्च विद्यालय, जुगसलाई
कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी सुधा गुप्ता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने सयुंक्त रुप से मशाल प्रज्जवलित कर एवं बैलून उड़ाकर किया. सुधा गुप्ता ने अपने उदघाटन भाषण में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल की बहुत बड़ी भूमिका होती है. खेल टीम भावना को विकसित करता है, खेल अनुशासन सिखाता है, खेल नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है, खेल प्रतिस्पर्घा जीतने की ललक पैदा करता है. निर्मला बरेलिया ने कहा कि बाल भारती द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हिंदी विद्यालयों के लिये मील का पत्थर साबित होगा. कक्षा पांच से लेकर कक्षा दस तक के विद्यार्थियों के लिये सौ – दो सौ मीटर रिले रेस दौड़, शॉटपुट, डिस्क थ्रो जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विजेता छात्र छात्राओं को मैडल्स प्रदान किये गए एवं ओवरऑल विजेता विद्यालयों को कप प्रदान किये गए.

ओवरऑल चैंपियनशिप विजेता विद्यालय
डी बी एम एस लिलीपुट, बी एच एरिया कदमा

प्रथम रनरअप (सयुंक्त)
बिरसा मुंडा स्मारक हाई स्कूल, हरहरगट्टू
बाल भारती उच्च विद्यालय, जुगसलाई

द्वितीय रनर अप
साकची हाई स्कूल, साकची
ज्ञात हो कि बालभारती स्कूल प्रबंधन शिक्षा के अलावा सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं खेल आयोजनों के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय सचिव संगीता मित्तल के नेतृत्व में प्राचार्या कल्पना झा, राजस्थान युवक मंडल के अध्यक्ष राज कुमार बरवालिया, प्रधान सचिव किशोर तापड़िया, सरस्वती अग्रवाल, विनीता नरेड़ी, नमिता मित्तल, दीपक रामुका, विश्वनाथ शर्मा, सुनील रिंगसिया, रेशु बरवालिया, कुसुम अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, महेश खीरवाल, राजेश रिंगसिया, राजेश जैसुका , राजकुमार जैन सहित कई सदस्य ने सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि जयश्री गोयल, कमल किशोर अग्रवाल, संजय देबुका, शंकर सिंघल, मुरारी लाल अग्रवाल, विनोद मित्तल, अरुण बाकरेवाल, सी ए विश्वनाथ अग्रवाल, विजय मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, जुगल माहेश्वरी एवं लोचन मंगोतिया ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. खेल प्रतियोगिताओं में सुरेश सोन्थालिया, संदीप मुरारका, विजय आनंद मूनका, मुकेश मित्तल, प्रदीप मित्तल, उत्तम नरेड़ी, अरुण गुप्ता, राजेश पसारी, अनिल मोदी, अशोक मोदी, पवन अग्रवाल, उमेश शाह ने भी उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया.