झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा थाना अंतर्गत नागाडीह निवासी रामो सोरेन हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है:रईस रिजवी छब्बन

सरायकेला खरसावां : विगत इक्कीस सितंबर से घर से निकला रामो सोरेन 22 सितंबर को मृतक रामो सोरेन की पेड़ से लटकता हुआ मिला मृतक रामो सोरेन की लाश गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोडा में पेड़ में लटका हुआ पाया गया आज इस घटना का पर्दाफाश करते हुए सरवर हुसैन समाजसेवी,रईस रिजवी छब्बन झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव, मृतक की बड़ी बहन बिराजी मुर्मू छोटा भाई विनोद सोरेन ने एशियन इन होटल धातकीडीह में संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रामो सोरेन की हत्या कर दी गई है मृतक रामो सोरेन को प्रेमिका सविता हेम्ब्रम ने रानीडीह से जुगसलाई फाटक बुलाई और रामो सोरेन नागाडीह निवासी को अपने साथ ले गई लेकिन रानीडीह निवासी के घरवालों के द्वारा साजिश के तहत हत्या कर दी गई गम्हरिया थाना के अधिकारीयों ने 22 अक्टूबर को घरवालों को दुरभाष पर बताया कि रामो सोरेन की लाश पेड़ में लटका हुआ पाया गया है थाना के सुचना के आधार पर मृतक के परिजन रात्रि ग्यारह गम्हरिया थाना पहुंचे तो वहां का दृश्य देख लोग ताज्जुब कर गये कि रामो सोरेन का शव गम्हरिया थाना में पड़ा हुआ था अधिकारियों ने बताया कि थाना प्रभारी अभी नहीं है
सुबह में मुलाकात होगी अधिकारियों ने परिजनों को कहा कि मृतक रामो सोरेन के साथ पोस्ट मार्टम हाउस जाना होगा और देर रात रामो सोरेन का शव सरायकेला खरसावां से पोस्ट मार्टम के बाद शव मिला और दाह संस्कार तेईस सितंबर को पैतृक गांव राजनगर में कर दिया गया संवाददाता सम्मेलन में श्री छब्बन ने कहा कि मृतक रामो सोरेन बिष्टुपुर में दुकान में कार्यरत था श्री छब्बन ने बताया कि रामो सोरेन ने फांसी नहीं लगाई बल्कि हत्या है उन्होंने कहा कि रामो सोरेन की हत्या को गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह प्रेमिका के परिजन के दबाव में हत्या को आत्म हत्या करने की साज़िश में लगे हुए हैं श्री हुसैन और श्री छब्बन ने बताया कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्य मंत्री झारखण्ड सरकार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रांची झारखण्ड सरकार, पुलिस महानिरीक्षक कोल्हान प्रमंडल, आरटीआई सरायकेला खरसावां सिविल सर्जन , मानव अधिकार आयोग रांची को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है श्री छब्बन ने कहा कि इस मामले में दोषियों को संरक्षण देने के मामले में गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को तत्काल बर्खास्त किया जाए और इस मामले की सीआइडी नहीं तो सीबीआई जांच की मांग की है
श्री हुसैन ने बताया कि इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ,डा अजय कुमार, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के समक्ष भी इस मामले की जानकारी दी लेकिन किसी ने भी इस मामले को प्रमुखता से नहीं लिया श्री हुसैन ने कहा कि इस मामले को लेकर स्वास्थ एवं आपदा प्रबंधन मंत्री झारखण्ड सरकार बन्ना गुप्ता के समक्ष रखा तब इस मामले को प्रमुखता से लेकर इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है श्री हुसैन ने कहा कि इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की और उन्होंने इस घटना की जानकारी दी लेकिन चंपई सोरेन ने इस घटनाक्रम को हल्के में लिया और कहा कि आप जैसे स्मार्ट व्यक्ति लगा हुआ है मेरै किया आवश्यकता है श्री हुसैन ने कहा कि दोनो परिवार चंपई सोरेन के क्षेत्र के निवासी हैं और दोनों एक समुदाय यानी आदिवासी समाज से आते हैं सबिता हेम्ब्रम का परिवार रानीडीह में सुखी संपन्न है रामो सोरेन का परिवार कमजोर और रोज कमाने खाने वाला है
श्री हुसैन ने कहा कि सबिता हेम्ब्रम के परिवार को झारखण्ड के मंत्री का बरदहस्त प्राप्त है जिसके कारण पुलिस का उस परिवार को पूर्ण संरक्षण प्राप्त है श्री हुसैन ने बताया कि जिस स्थिति में रामो सोरेन का फोटो पुलिस प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया उससे स्पष्ट झलकता है कि वह आत्म हत्या नहीं हत्या का मामला है उसे मारपीट करके हत्या कर दी गई और हत्या को छुपाने के लिए रामो सोरेन की लाश को साजिश के तहत पेड़ में लटका दिया गया