झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाबूलाल जज नहीं पर हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार और ईडी को लेकर रोज जजमेंट देते रहते हैं – सरयु राय

बाबूलाल जज नहीं पर हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार और ईडी को लेकर रोज जजमेंट देते रहते है
सरयू राय ने कहाः कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ूं

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज
प्रदेश भाजपाध्यक्ष के बयान पर भाजमो संरक्षक का पलटवार संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर ताबड़तोड़ हमला किये। धनबाद से भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बचाव में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर सरयू राय के बारे में प्रतिकूल टिप्पणी करने और उन्हें जज मानने से इनकार करने संबंधी दिये गये बयान पर सरयू राय ने उन्हें जम कर धोया। सरयू राय ने कहा कि जिस आदमी पर एक नहीं, पचास मुकदमे दर्ज हों, जो साढ़े चार साल जेल में रह चुका हो जो सजायाफ्ता हो वह सही उम्मीदवार कैसे हो सकता है। सरयू राय ने कहा कि बाबूलाल ने ठीक कहा कि मैं जज नहीं हूं लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के पांच जजों की पीठ ने जो फैसला दिया है उसे वह मानेंगे कि नहीं
जमशेदपुर आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सरयू राय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ठीक कह रहे हैं कि मैं कोई जज नहीं हूं। 11 जनवरी 2005 को दिये गए फैसले में इस पीठ ने कहा है कि सेक्शन 8(3) के तहत इसकी गणना सभी सजा अवधियों को मिला कर होगी। अगर हम इन्हें जोड़ देते हैं तो यह साढ़े चार होता है। ऐसे में जबकि दो साल की सजा होने पर ही आप चुनाव लड़ने के अयोग्य हो जाते हैं तो साढ़े चार साल की सजा होने पर आप चुनाव कैसे लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जज नहीं हूं। बाबूलाल भी जज नहीं हैं लेकिन बाबूलाल रोज जजमेंट पास करते रहते हैं। कभी ईडी के बारे में तो कभी हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार के बारे में
एक सवाल के जवाब में सरयू राय ने कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं धनबाद से चुनाव लड़ूं। मुझे भी इसमें कोई आपत्ति नहीं दिखती। मैं यह देख रहा हूं कि अगर कोई मुझसे भी बढ़िया प्रत्याशी मिल जाता है तो वह चुनाव लड़े। मैं उसका समर्थन करूंगा। अगर कोई नहीं मिला तो अंत में बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए मैं तो हूं ही।