झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अरका जैन यूनिवर्सिटी के बच्चों ने किया टांगराईन स्कूल का शैक्षणिक दौरा

अरका जैन यूनिवर्सिटी के बच्चों ने किया टांगराईन स्कूल का शैक्षणिक दौरा

जमशेदपुर- अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्नातक के 60 विद्यार्थियों ने आज पोटका स्थित सरकारी विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन शैक्षणिक भ्रमण हेतु पहुंचे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बच्चों को स्कूल के शैक्षणिक प्रगति की जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो एवं समाजसेवी उज्जवल मंडल ने विद्यार्थियों को त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की जानकारी दी। टांगराईन स्कूल के बाल संसद के बच्चों के मार्गदर्शन में अरका जैन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने टांगराईन गांव के साथ-साथ आदिम जनजाति के लोगों के घरों का भी दौरा किया। शैक्षणिक दौर में शिक्षक डॉक्टर रमा सिंह, रंजन कुमार, निशांत कुमार एवं सीमा दास शामिल थे
उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टांगराईन में आज कक्षा के जी, 1 एवं 2 के अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने बैठक की ।बैठक में प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने तथा स्कूल ड्रेस में खासकर  जूता पहन कर भेजने की अपील की। अभिभावकों के साथ बच्चों की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
टांगराईन स्कूल में कक्षा के जी, एक और दो के 45 बच्चों के बीच जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।