झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अर्जुना स्टेडियम में अर्जुन कप का अर्जुन मुंडा ने किया उदघाटन

अर्जुना स्टेडियम में अर्जुन कप का अर्जुन मुंडा ने किया उदघाटन

खरसावां में दो माह तक चलने वाली जिला फुटबॉल लीग का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

सरायकेला खरसावां: सरायकेला-खरसावां जिला स्पोटर््स एसोसिएशन के तत्वावधान में खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में आज जिला फुटबॉल लीग अर्जुन कप का शुभारंभ हुआ. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अर्जुन कप का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गुब्बारा उड़ा कर किया.इस मौके पर मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस वर्ष ओलंपिक खेलों में भी गांव के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. खेल के क्षेत्र में हर दिन नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों से और बेहतर खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे, ऐसा विश्वास है. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को तराश कर मंच देना है.
उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में सरायकेला-खरसावां जिला ने अपना एक अलग स्थान बनाया है. आने वाले दिनों में और खेल के माध्यम से रचनात्मक कार्य करना है. मौके पर खेल को बढ़ावा देने के लिये कई लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें एसडीओ राम कृष्ण कुमार, हेमंत सिंहदेव, राजेश साहू, जमशेदपुर के ब्रज भूषण सिंह, श्रीसीमेंट के डीजीएम आर के सिंह, प्रबंधक बी के त्रिपाठी समेत पत्रकार सचिंन्द दास, लखिंद्र नायक आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक मंगल सोय, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ गौतम कुमार, डीएसए के सचिव मो दिलदार, 7 ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव, सचिव पिनाकी रंजन, हेमंत सिंहदेव, राजकुमार गोपाल सिंहदेव, उदय सिंहदेव, गणेश माहली, निर्मल आचार्य, मनोज सिंहदेव आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि जिला फुटबॉल लीग अगले दो माह तक चलेगी. इसमें जिला के विभिन्न फुटबॉल क्लब के सदस्य भाग लेंगे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कुचाई और खरसावां में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-दो का शुभारंभ किया. मौके पर विभिन्न गांवों से आयी महिलाओं में रसोई गैस का वितरण किया गया. इस दौरान मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि गांव की गरीब महिलाओं को होने वाली कठिनाइयों को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चरणबद्ध तरीके से योजनाएं चला रहे हैं. गांव की महिलाओं को प्रदूषण मुक्त जीवन देने और गरीबों के जीवनस्तर को ऊंचा करने के लिए भारत सरकार कई कार्यक्रम चला रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, लखीराम मुंडा, मंगल मुंडा, गणेश माहली, डुमु गोप, सत्येंद्र कुम्हार, दुलाल स्वांसी, मुजाहिद खान, डुमु गोप आदि उपस्थित थे.