झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के कार्यालय में मिनी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन प्रदेश कार्यालय कटहल मोड़ रांची में

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के कार्यालय में मिनी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन प्रदेश कार्यालय कटहल मोड़ रांची में

रांची – अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद झारखंड प्रदेश के पंजीकृत रांची जिला अं०मै०परिषद के तत्वाधान में दो दिवसीय मिनी
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० धनाकर ठाकुर ने किया। सर्वप्रथम डॉ० ठाकुर ने रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में स्वयंसेवकों को परिषद की गतिविधियों से परिचय कराया
डॉ० ठाकुर ने अपने वक्तव्य में झारखंड में मैथिली को नियोजन नीति में सम्मिलित करने के लिए आंदोलन तेज करने के लिए सभी संगठनों के भाषा प्रेमी को आगे आने के लिए कहा है एवं मिथिला राज्य के लिए आंदोलन तेज करने की रणनीति तय की गई। उन्होंने राउरकेला से जयनगर ट्रेन को प्रतिदिन चलाने के लिए पुनः डीआरएम हटिया से सम्पर्क कर ज्ञापन देकर आग्रह किया जाएगा।
आगंतुकों का स्वागत सह मंच का संचालन अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के महासचिव अजय झा ने किया। जबकि अध्यक्षीय भाषण प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कोषाध्यक्ष बिलट पोद्दार ने किया।
इस मिनी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ” जय जय भैरवी असुर भयाउनि पशुपति भामिनी माया “से हुआ।
इस कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रदेश से पच्चीस मैथिल भाषा भाषी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर रांची जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष यतीन्द्र लाल दास, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ,कार्यकारणी सदस्य गोविन्द झा एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में समापन ” भगवन हमर ई मिथिला सुख शांति केर घर हो ” के साथ सम्पन्न हुआ।