झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के कार्यालय में मिनी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन रांची में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के कार्यालय में मिनी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन रांची में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

रांची –  अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद झारखंड प्रदेश के पंजीकृत रांची जिला अं०मै०परिषद के तत्वाधान में दो दिवसीय मिनी
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० धनाकर ठाकुर के आवास तुपुदाना स्थित दूसरे दिन का प्रशिक्षण शिविर में पूरे राज्य से पच्चीस प्रशिक्षणार्थियों ने कुशल पूर्वक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यकर्ता बने।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ० ठाकुर ने रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में स्वयंसेवकों को परिषद की गतिविधियों से परिचय कराने के उपरांत मिथिला के भूगोल (प्राचीन /आधुनिक)के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉ० ठाकुर ने अपने वक्तव्य में झारखंड में मैथिली को नियोजन नीति में सम्मिलित करने के लिए आंदोलन तेज करने के लिए सभी संगठनों के भाषा प्रेमी को आगे आने के लिए प्रेरित किया एवं मिथिला राज्य के लिए आंदोलन तेज करने की रणनीति तैयार कर विधानसभा सत्र के समय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी सचिव चन्द्र नाथ झा ने मैथिली भाषा को समाज के लोग अपने अपने घरों में मैथिली बोलने के लिए आह्ववान किया।
आगंतुकों का स्वागत अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश के महासचिव अजय झा ने किया। जबकि अध्यक्षीय भाषण प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा ने किया एवं अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषदक संविधान संशोधन कर नवीकरण करने की बात कही। जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों द्वारा पारित किया गया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कोषाध्यक्ष बिलट पोद्दार ने किया।
इस मिनी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ” जय जय भैरवी असुर भयाउनि पशुपति भामिनी माया “से हुआ।
इस अवसर पर रांची जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष यतीन्द्र लाल दास, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ,कार्यकारणी सदस्य गोविन्द झा , सनत कुमार झा, सुशील कुमार मिश्र, धर्मेश्वर झा, विजय कुमार मिश्र, नित्यानंद मिश्रा , बिन्दु ठाकुर, विवेकानंद झा , जमशेदपुर से कमल कान्त झा, हंसराज जैन, कृष्णा कामत एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अंत में समापन ” भगवन हमर ई मिथिला सुख शांति केर घर हो ” के साथ सम्पन्न हुआ।