झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अखिल भारतीय संस्था ‘काशी काव्य संगम’ के द्वारा 11 जुलाई को वाराणसी स्थित बनारस रेल कारखाना संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में जमशेदपुर (झारखंड) के प्रतिष्ठित कवि धर्म चंद्र पोद्दार को उनकी श्रेष्ठ काव्य रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया

भाषा को वसंत , साहित्य को अनंत एवं संस्कृति को जीवंत बनाने हेतु प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संस्था ‘काशी काव्य संगम’ के द्वारा 11 जुलाई को वाराणसी स्थित बनारस रेल कारखाना संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में जमशेदपुर (झारखंड) के प्रतिष्ठित कवि धर्म चंद्र पोद्दार को उनकी श्रेष्ठ काव्य रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान श्री पोद्दार को कविताम्बरा के संपादक हीरालाल मिश्र मधुकर के कर-कमलों से प्राप्त हुआ ।
संस्था के अध्यक्ष अखलाक भारतीय हैं । इस संस्था की शाखाएं देश भर में अनेक स्थानों पर हैं । इस आयोजन में 65 से 70 लब्ध साहित्यकार उपस्थित थे । देश भर के विभिन्न स्थानों से अनेक साहित्यकार एवं गणमान्य लोग आए हुए थे ।
श्री पोद्दार ने सम्मानित होने पर कहा कि विश्व विख्यात साहित्यिक नगरी काशी में अखिल भारतीय संगठन ‘काशी काव्य संगम’ के द्वारा सम्मानित होकर काफी भाव विभोर हुआ हूं । मैं काशी काव्य संगम के समस्त पदाधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
यह जानकारी धर्म चंद्र पोद्दार ने विज्ञप्ति जारी कर दी है ।