झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा चौदह जनवरी को दोमुहानी पर खिचड़ी वितरण एवं पतंग उत्सव का आयोजन

अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा चौदह जनवरी को दोमुहानी पर खिचड़ी वितरण एवं पतंग उत्सव का आयोजन

जमशेदपुर- झारखंड के महान पर्व टुसु एवं देश के हरेक हिस्से में मनाए जाने वाले त्योहार मकर संक्रांति , पोंगल , लोहड़ी, बिहू, उत्तरायण के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा प्रतिवर्ष ‘खिचड़ी वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाता है. इस परंपरा को कायम रखते हुये इस वर्ष भी चौदह जनवरी शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोमुहानी, सोनारी में होटल एट्मॉसफेयर के समीप चिंतामणी हनुमान मंदिर प्रांगण में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उपरोक्त अवसर पर अग्रवाल युवा मंच द्वारा पतंग उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संयोजक सन्नी संघी और बलराम अग्रवाल को मनोनीत किया गया है. उपरोक्त जानकारी देते हुये अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित समाज बंधुओं को खिचड़ी भोग ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया है. कार्यक्रम की सफलता हेतु अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल ‘सी ए’, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, युवा मंच महासचिव महेश भाऊका एवं युवा मंच कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं.