झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अधिकारियों ने की दवा दुकानों की जांच, जांची दवा की उपलब्धता

अधिकारियों ने की दवा दुकानों की जांच, जांची दवा की उपलब्धता

पाकुड़ के डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले में दवा और ऑक्सीजन दुकानों की औचक जांच की गई. इस दौरान दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की गई.
पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले में दवा और ऑक्सीजन दुकानों की औचक जांच की गई. एसडीओ प्रभात कुमार, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी वैजनाथ प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानों की जांच के दौरान कोरोना से सम्बंधित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, ग्राहकों से दवाइयों की ली जा रही कीमत, ऑक्सीजन की उपलब्धता और उचित दर पर उसकी बिक्री की जानकारी ली और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं के लिए मरीजों और उनके परिजनों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसी मकसद से दुकानों की औचक जांच की गई है. एसडीओ ने कहा कि यदि कोई दवा दुकानदार या ऑक्सीजन विक्रेता ज्यादा कीमत पर बेच रहा है या उसकी कालाबाजारी कर रहा है और इसकी शिकायत मिली तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में आवश्यक दवा और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है और किसी मरीज को दिक्कत नहीं होगी.