झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आस्था ट्विन सिटी प्रबंधन पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर- आस्था ट्विन सिटी प्रबंधन पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र के (बारीडीह-टेल्को रोड़ में) आस्था ट्विन सिटी प्रबंधन द्वारा
तत्कालीन राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू के मद से निर्मित सड़क एवं सरकारी जमीन का अवैध रूप से अधिग्रहण कर लिया गया हैं। इस सबंध में बुधवार को युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष कुमार यादव ने जिला उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही एडीएम सौरभ सिन्हा से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी। कांग्रेस नेता ज्योतिष कुमार यादव ने बताया कि बिना नक्शा पास कराये उच्च मंजिला व्यावसियक भवन का निर्माण कराया जा रहा हैं। सरकारी भूमि पर निर्मित अवैध पार्किग को लाखों रूपये में बेची गयी हैं। सरकारी भूमि से व्यक्तिगत लाभ अर्जित करना सरकार के राजस्व को चुनौती देना और अपराधी मामला के अंतर्गत आता हैं। उन्होंने कहा कि अगर तीस दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जायेगा। उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में आस्था ट्विन सिटी प्रबंधन पर सरकार के राजस्व का भारी पैमाने पर नुकसान पहुॅचाने का आरोप लगाया गया हैं। साथ ही अतिक्रमित सरकारी जमीन पर लगाये गये प्रोजेक्ट का भौतिक सत्यापन (जमीन मापी) कराने, सरकारी भूमि पर बन रही अवैध पार्किंग एवं दोनों गेट को अविलंब हटाने एवं बगल में स्थित नाला के अस्तित्व की रक्षा करने आदि की मांग भी शामिल हैं। आज ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से ज्योतिष कुमार यादव के साथ युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रोहित सिंह, पूर्व जिला महासचिव सतीश चंद्र रजक, पूर्वी विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस भोला यादव, टेल्को प्रखंड कांग्रेस के जीवन ज्योति, कुंदन ठाकुर, महेश सिंह आदि मौजूद थे।