झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आशीर्वाद नगर न्यू शर्मा लाइन पुरानी ओलीडीह , डिमना रोड मानगो में आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का जल यात्रा

जमशेदपुर- आज  आशीर्वाद नगर न्यू शर्मा लाइन पुरानी ओलीडीह , डिमना रोड मानगो में आयोजित श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का जल यात्रा प्रात 8:30 बजे यज्ञ स्थल से स्वर्णरेखा नदी के लिए प्रस्थान किया। स्वर्णरेखा नदी के लिए 251 कुमारी कन्या एवं सौभाग्यवती माताएं आम्रपल्लव एवं नारियल से सुशोभित कलश अपने-अपने मस्तक पर रखकर हर-हर महादेव एवं राधे-राधे का जय घोष करते हुए कतारबद्ध होकर चली ।आगे आगे बैंड बाजा उसके बाद वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक  योगेश प्रभाकर जी महाराज रथ पर सवार होकर चल रहे थे, साथ में इंद्र ध्वज हनुमत ध्वज के साथ-साथ 101 श्याम ध्वज लेकर युवा एवं कुमारी कन्या चल रही थीं स्वर्णरेखा तट पर गणपति अंबिका पूजन के बाद आचार्य ने नववर्धिनी कलश का पूजन जलमात्रिका का पूजन कराकर सभी कलश यात्रियों का संकल्प कराकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। मिथिला एवं बनारस से पधारे विद्वानों ने पंचांग पूजन एवं मातृका पूजन कर ब्राह्मण वर्ण के बाद यज्ञ मंडप में प्रवेश किया । पूजन के बाद अरणीमंथन के द्वारा अग्नि देव को प्रगट कर अग्नि स्थापन किया गया संध्या 5:30 बजे से यज्ञ की महिमा पर यज्ञ के संयोजक पंडित विपिन कुमार झा ने बताया कि यज्ञ विश्व के कल्याण के लिए किया जाता है  यज्ञ तीन प्रकार के होते हैं पाठ आत्मक , हवनात्मक एवं जपात्मक, यज्ञ का धुआं जहां तक जाता उस जगह का नकारात्मक शक्ति नष्ट हो जाती है एवं सकारात्मक शक्ति उत्पन्न होती है । यज्ञ समाज को जोड़ने का कार्य करती है।श्री झा ने कहा की आम के लकड़ी के सकाल एवं घृत द्वारा हवन करने पर हवन का धुआं आकाश में जाकर बादल बनता है। बादल से वर्षा होती है वर्षा से कृषि होती है कृषि से फसल की अच्छी पैदावार होती है इससे जीव मात्र का कल्याण होता है कथा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से केदार गोस्वामी, एक गिरी ,सुधीर झा ,नीरज झा, ललन शर्मा, तरुण चौधरी राम शंकर झा एवं यज्ञ समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा । कल दिनांक 12-03-2024 मंगलवार से 18-03-2024 तक प्रातः 08 बजे से मंडप पूजन वेदी पूजन ,हवन एवं सायं कथा का समय सायं 4:30 बजे से 7:30 बजे तक वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक  योगेश प्रभाकर जी महाराज के द्वारा श्री मद्भागवत कथा होगी