झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आरयू के तीन कर्मचारी हुए रिटायर्ड कुलपति ने सभी को किया सम्मानित

आरयू के तीन कर्मचारी हुए रिटायर्ड कुलपति ने सभी को किया सम्मानित

रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रेनू दीवान और कर्मचारी संतु साहू 31 मार्च को रिटायर्ड हो गए. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति कामिनी कुमार ने सभी को सम्मानित कर विश्वविद्यालय से विदा किया.
कुलपति के रूप में प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे के सेवानिवृत्ति होने के बाद लगातार कर्मचारी और प्रोफेसर रांची विश्वविद्यालय से रिटायर्ड हो रहे हैं. इस साल और भी कई प्रोफेसर और कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं, लेकिन नियुक्ति के नाम पर अब तक एक कदम भी नहीं तो जेपीएससी बढ़ा है और नहीं ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई पहल की जा रही है. 31 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ पी के वर्मा और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रेनू दीवान के अलावा कर्मचारी संतु साहू भी सेवानिवृत्त हो गए. इन कर्मचारियों को कुलपति कामिनी कुमार ने अपने सभाकक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया .
कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि इन पदाधिकारियों की कमी रांची विश्वविद्यालय को खलेगी, इनका बेहतर काम से कर्मचारी ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी और विद्यार्थी भी काफी संतुष्ट थे.