सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र ने आज सोनारी में स्व जोधी ठाकुर के आवास जा कर उनके परिजनों से मिले और उनके श्राद्ध में आर्थिक मदद की । स्व जोधी ठाकुर पिछले दिनों आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी । जोधी ठाकुर का परिवार सोनारी में एक किराए के मकान में रहता है । जोधी ठाकुर के परिवार में उनके दो पुत्रयों की शादी हो चुकी है और पुत्र और पत्नी है । पारस नाथ मिश्र ने इससे पूर्व भी परिवार को सहयोग किया था । स्व जोधी ठाकुर के पत्नी और पुत्र को आर्थिक मदद करते हुए पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि अब आप सब के साथ मैं और मेरी टीम परिवार के तरह सेवा और सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे । पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारा नैतिक फ़र्ज़ बनता है की ऐसे परिवार को मदद करें जोधी ठाकुर इस लॉक डाउन में आर्थिक परेशानी के कारण आत्म हत्या कर ली थी । पारस नाथ मिश्रा ने सरकार से परिवार को आर्थिक मदद के लिए भी आग्रह किया है । पारस नाथ मिश्र के साथ अजय सक्सेना , उषा सोनकर , नाई जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठाकुर उदय ठाकुर , सन्तोष कुमार ठाकुर , सदय कांत मिश्र , अजय शर्मा, अभिषेक उपस्थित थे ।
सम्बंधित समाचार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का
भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाज सेवी संस्था इप्टा के छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री झारखंड चंम्पाई सोरेन से मिलकर इप्टा संदेश नामक पुस्तक भेंट किया
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस