झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आरपीएफ ने चलती ट्रेन से गिरा ट्राॅली बैग बरामद कर लौटाया यात्री ने कहा धन्यवाद आरपीएफ

आरपीएफ ने चलती ट्रेन से गिरा ट्राॅली बैग बरामद कर लौटाया यात्री ने कहा धन्यवाद आरपीएफ

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – टाटा आदित्यपुर रेलखंड में चलती ट्रेन से गेट पर रखे एक यात्री का बैग गिर गया यात्री ने इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ को दी आरपीएफ ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी कंट्रोल से मिली सूचना पर आदित्यपुर आरपीएफ ने आदित्यपुर के आरआरआइ केबिन के पास से खरकाई पुल तक सघन पेट्रोलिंग करना शुरू किया. इस दौरान खरकाई पुल के पास बैग बरामद कर लिया गया. चार घंटे में उस सामान को वापस यात्री को सौंप दिया गया
जानकारी के अनुसार मुंबई के रहने वाले महमूद आलम शेख 21 अप्रैल को परिवार के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया जा रहे थे इन सब का एस -4 कोच में रिजर्वेशन था लेकिन दो ही सीट कन्फर्म हुआ था. इस दौरान ट्रेन टाटानगर से खुल गई. कुछ सामान गेट पर ही रह गया. खरकाई पुल के पास उनलोगों का ट्राॅली बैग गिर गया. उनलोगों ने तत्काल इसकी जानकारी ट्रेन में चल रहे आरपीएफ स्काॅट पार्टी को दी. आरपीएफ स्काॅट पार्टी ने तुरंत कंट्रोल को इसकी सुचना दी. कंट्रोल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर आरपीएफ को जानकारी दी. आदित्यपुर आरपीएफ के एएसआइ जी के जेना ने अपने जवानों के साथ सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया. इस दौरान खरकाई पुल- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के बीच वह ट्राली बैग मिल गया. एएसआइ जी के जेना ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल को दी. वहीं दूसरी ओर महम्मूद आलम शेख कांड्रा स्टेशन के पास उतर गए और आदित्यपुर स्टेशन आए जहां कागजी खानापूर्ति के बाद बैग सौंप दिया गया. आरपीएफ आदित्यपुर के अनुसार बैग में करीब 28,500 मूल्य के सामान थे.
वहीं सामान मिलने पर यात्री महमूद आलम शेख ने आरपीएफ आदित्यपुर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें तो उम्मीद ही नहीं थी कि सामान वापस मिल पाएगा और वह भी इतनी जल्दी उन्होंने कहा कि आदित्यपुर आरपीएफ की जितनी तारीफ की जाए वह कम है