झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आने वाले समय में 72000 लोगों को टाटा ग्रुप में नौकरी एवं 2030 तक में 70% ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करने के कार्यक्रम पर विश्वास दिलाया  टी वी नरेंद्र एक्सएलआरआई के अध्यक्ष एवं टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक ने

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर -ए के श्रीवास्तव अध्यक्ष
जमशेदपुर सिटीजन फोरम उद्यमी एवं परामर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एक्सएलआरआई के 68 अधिवेशन में  एन चंद्रशेखरन टाटा संस के अध्यक्ष को सर जहांगीर गांधी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस से नवाजा गया  एन चंद्रशेखरन ने अपने संबोधन में आने वाले समय में 72000 लोगों को टाटा ग्रुप में नौकरी एवं 2030 तक में 70% ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करने के कार्यक्रम पर विश्वास दिलाया  टी वी नरेंद्र एक्सएलआरआई के अध्यक्ष एवं टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक ने अपने संबोधन में व्यक्त किया की अब भारतवर्ष चीन को पीछे छोड़ने की ताकत रखता है एवं  एन चंद्रशेखरन टाटा संस के अध्यक्ष ने कहा कि हम विश्व गुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं

भारतवर्ष के औद्योगिक क्रांति में, प्रगति में, शांति में टाटा समूह का योगदान हम शब्दों में नहीं वर्णित कर सकते हैं| इस अवसर पर जमशेदपुर सिटीजन फोरम एवं जमशेदपुर के प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से हम टाटा संस के अध्यक्ष  एन चंद्रशेखरन एवं टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ एक्सएलआरआई प्रबंधन को तकनीकी शिक्षा को बहुत आगे बढ़ाने के लिए भारतवर्ष के सर्वांगीण विकास में हर संभव प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हैं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं