झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र प्रदेश श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर,जमशेदपुर के द्वारा ब्रमहोत्सव की शुरुआत कोविड 19 के सरकार के दिशानिर्देशों के तहत वेद पंडितों द्वारा प्रारम्भ किया गया

आज आंध्र प्रदेश श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर,जमशेदपुर के द्वारा ब्रमहोत्सव की शुरुआत कोविड 19 के सरकार के दिशानिर्देशों के तहत वेद पंडितों द्वारा प्रारम्भ किया गया। जिसके तहत सबसे पहले सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा एवं सुबह 8 बजे भगवान बालाजी का अभिषेकम किया गया एवं शाम को नित्यकटला पूजा,आचार्य वर्णनंम,विश्वकसेन पूजा,मृद संग्रहनम,अंकुर अर्पणा, ध्वज पाद प्रतिष्ठा, तिरुवेदी उत्सवम के साथ आज ब्रमहोत्सवम धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई। आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बताया की आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के प्रति जमशेदपुर सहित झारखंड के लाखों भक्तो की आस्था जुड़ी हुई है। ब्रह्मोत्सव एवं बालाजी के विवाह के धार्मिक आयोजन के लिये लाखो भक्त को बेसब्री से इंतजार रहता है,लेकिन कोविड के कारण भक्तों की उपस्थिति संभव नहीं है,सिर्फ वेद पुरोहितों के द्वारा पूजा आयोजित की जा रही है, इस लिये भक्तों के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है,जो प्रत्येक दिन 29 जून तक रहेगी, भक्तों से निवेदन है कि भक्त श्याम श्री के फेसबुक आईडी से जुड़कर लाइव दर्शन कर सकते हैं।