झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आनंद मार्ग ने अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर 100 निशुल्क पौधा वितरण किया एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है

आनंद मार्ग ने अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर 100 निशुल्क पौधा वितरण किया एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है एक पेड़ साल भर में लगभग 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोख्ता है एक पेड़ साल भर में लगभग 20 किलोग्राम धूल को सोख्ता सकता है एक पेड़ लगभग 80 किलोग्राम तक पारा, लिथियम एवं लेट जैसे जहरीले धातुओं के मिश्रण को सोख्ता है और जमीन को उपजाऊ बनाता है

 

जमशेदपुर – आनंद मार्ग ने अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर 100 निशुल्क पौधा वितरण किया। गदरा आनंद मार्ग जागृति में ग्रामीण लोगों के बीच 100 फलदार पौधे का वितरण किया गया एवं लोगों को आज विश्व वन दिवस के अवसर पर वन को बचाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया गया एवं वन के महत्व को बताया गया। निशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को सुनील आनंद ने बताया कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (पीसीएपी)जमशेदपुर की ओर से लोगों के बीच साल,सागवान गमार ,अकाशीया ,आम ,कटहल जामुन , आंवला तथा शहर के लोगों के बीच अन्य तरह के भी औषधीय पौधे छोटे गमले के पौधे से लेकर फलदार ,औषधीय एवं फॉरेस्ट प्लांट तक वितरित किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को इच्छा अनुसार 5 से भी ज्यादा पौधा दिया गया।पेड़ पौधे के विशेषता को बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि एक पेड़ साल भर में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है।एक पेड़ साल भर में लगभग 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोख्ता है ।एक पेड़ साल भर में लगभग 20 किलोग्राम धूल को सोख्ता सकता है।एक पेड़ लगभग 80 किलोग्राम तक पारा, लिथियम एवं लेट जैसे जहरीले धातुओं के मिश्रण को सोख्ता है और जमीन को उपजाऊ बनाता है।एक तैयार पेड़ तापमान को 1 डिग्री से 5 डिग्री तक कम करता है,

एक बड़ा तैयार पेड़ साल भर में 3,700 लीटर तक बारिश करवाने में मदद करता है एवं एक तैयार पेड़ 3,500 लीटर पानी को जमीन तक पहुंचा कर ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाता है । मानव कल्याण के लिए
प्राकृतिक के इसी कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास निशुल्क पौधा वितरण प्राकृतिक कल्याण के लिए किया जा रहा है