झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के प्रयास से 5 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं 50 पौधे का वितरण

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के प्रयास से 5 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं 50 पौधे का वितरण

8 फरवरी गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया।

जमशेदपुर- आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सोनारी से पांच मोतियाबिंद रोगी चयनित हुए थे सोनारी से पूर्णिमा नेत्रालय के वाहन से तमोलिया पूर्णिमा नेत्रालय भेज दिया गया, जो लोग भी फिजिशियन जांच में स्वस्थ पाए गए 5 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया । आज 6 फरवरी को जिनका मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हुआ उन लोगों को

दवा देकर एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया।
गदरा एवं सोनारी सहित 50 फलदार पौधे एवं दुर्लभ प्रजाति के पौधे वितरित किया गया।

8 फरवरी गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

आनंद मार्ग की ओर से 31 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रत्येक दीन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक धार्मिक स्थलों में रोपण के लिए बांटे जा रहे दुर्लभ प्रजाति के पौधे सोनारी कबीर मंदिर के पास।