झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आज स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया जा रहा है दो दिनों के अंदर उनके मांगो पर पहल नहीं किया गया तो जिला अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांग को पुरा करने का गुहार लगाया जायेगा

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां   जिला गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में सहिया लोगों का चौदह सूत्री मांगो को लेकर एक विशाल धरना दिया जा रहा है जो पूरे झारखण्ड में किया जा रहा है सहिया लोगों का कहना है की मात्र दो हजार में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और दूसरी ओर अपनी उचित मांगो को लेकर बैठी सहिया को ऊपरी पदाधिकारीयों के द्वारा धमकाया जा रहा है धरना पर बैठने को मना किया जा रहा है और यह भी धमकी दिया जा रहा है कि चौबीस घंटे के अंदर दूसरी सहिया का चुनाव कर लिया जायेगा और उनसे ही ड्यूटी कराया जायेगा जो पदाधिकारीयों का गलत मंशा है उनलोगों का कहना है की उन सभी पदाधिकारियों को जो मानदेय नहीं देकर सहिया से काम कराना चाहता है,क्या उसी पेमेंट से वह अपना घर  खर्च का निर्बाह कर सकते हैं?की सहिया को अपनी मांग को मांगने से मना कर रहे हैँ और धमका रहे हैं इसलिए वैसे पदाधिकारीयों पर सरकार को कारवाई करने की आवश्यकता है,और साहिया की उचित मांग को सरकार को पुरा करने की आवश्यकता है नहीं तो सहिया का कहना है जो आज स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया जा रहा है दो दिनों के अंदर उनके मांगो पर पहल नहीं किया गया तो जिला अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांग को पुरा करने का गुहार लगाया जायेगा