झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे झारखंड में रामनवमी की सुरक्षा एडीजी से लेकर डीआईजी रैंक के अधिकारियों की जिलों में तैनाती

आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे झारखंड में रामनवमी की सुरक्षा एडीजी से लेकर डीआईजी रैंक के अधिकारियों की जिलों में तैनाती

झारखंड में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. विधि व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो इसके लिए राज्य में पहली बार एडीजी से लेकर आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को भी फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा समेत कई डीआईजी को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.

रांची: झारखंड में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य में पहली बार एडीजी से लेकर आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को भी रामनवमी की विधि व्यवस्था को संभालने के लिए फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा सहित कई डीआईजी और एसपी को अलग-अलग जिलो में भेजा गया है. सभी अधिकारी शनिवार को अपने-अपने जिलों में विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
झारखंड का हजारीबाग जिला रामनवमी के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है. यहां एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा की तैनाती की गई है. वहीं उनके सहयोगी पदाधिकारी की भूमिका में डीआईजी गृह रक्षा एवं अग्निशमन सेवा के डीआईजी दीपक कुमार सिन्हा और जेएपीटीसी पदमा के एसपी किशोर कौशल को तैनात किया गया है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी प्रशिक्षण टी कंदासामी को दुमका प्रक्षेत्र में तैनात किया गया है .वहीं जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर आईजी अखिलेश कुमार झा को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ सहयोगी भूमिका में एटीएस एसपी प्रशांत आनंद और रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा को तैनात किया गया है. कार्मिक डीआईजी ए विजयालक्ष्मी को दुमका प्रमंडल में कैंप देवघर जिला में तैनात गया है. वहीं सीआइडी डीआईजी सुनील भास्कर को लोहरदगा जिला में तैनात किया गया है, उनके सहयोगी की भूमिका में जंगलवार फेयर डीएसपी पीयूष पांडेय होंगे.
हजारीबाग के साथ गिरिडीह भी रामनवमी को लेकर हमेशा संवेदनशील रहा है. ऐसे में गिरिडीह में डीआईजी बजट शम्स तबरेज और एनसीआरबी एसपी खोत्रे श्रीकांत सुरेशराव की तैनाती की गई है. खूंटी जिला में डीआईजी रांची अनीश गुप्ता कमान संभालेंगे. वहीं अश्विनी कुमार सिन्हा को धनबाद और वायरलेस एसपी विनित कुमार को रांची में तैनात किया गया है.
राज्य भर में रामनवमी के दौरार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी व संपर्क स्थापित करने की जिम्मेदारी डीजी कंट्रोलरूम में पदस्थापित अधिकारियों की होगी. रामनवमी के दौरान जैप 2 कमांडेंट इंद्रजीत महथा, पुलिस मुख्यालय एसपी धनंजय सिंह और जैप 10 कमांडेंट संध्यारानी मेहता को डीजी कंट्रोलरूम में तैनात किया गया है.