झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर थाना में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- आदित्यपुर थाना में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आदर्श आचार संहिता के बीच रामनवमी त्योहार को सम्पन्न कराने पर विचार विमर्श हुआ. विचार रखते हुए कहा कि रामनवमी में ज्यादा से ज्यादा ध्यान करतब बाजों और राम भक्तों की सेवा पर होनी चाहिए.आपसी भाईचारे के साथ हम सब त्योहार मनाएंगे. आचार संहिता का पालन करते हुए इसमें नारेबाजी और झंडे बैनर से दूर रहें. बैठक में थाना प्रभारी नितिन कुमार ने कहा कि सभी लाइसेंस धारी आचार संहिता का पालन कर रामनवमी मनाएंगे.उन्होंने कहा कि इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रहेगी. जुलूस 18 अप्रैल को निकाला जाएगा. इस दौरान बिजली विभाग के द्वारा पावर कट रहेगा. थाना के साथ कुछ स्थानों पर फर्स्ट ऐड बॉक्स मौजूद रहेगा. जुलूस की वजह से बिजली आपूर्ति शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लाइन बंद रहेगी.
लाइसेंसी, गैर लाइसेंसी हैं जिनमें से अखाड़ों से जुलूस निकाली जाएगी
आदित्यपुर थाना शान्ति समिति की बैठक थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, अधिवक्ता ओम प्रकाश, रविंद्र नाथ चौबे, मंजूर आलम, देवांग चंद्र मुखी, सुरेश धारी, जगदीश नारायण चौबे, मनोज पासवान, रमन चौधरी, रीतिका मुखी, कमल महतो, भगवान सिंह, बीरेंद्र गुप्ता, अजय सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, मंजू सिंह, सविता साहू, मिसर बनसरियार, झरना माना, बृजमोहन सिंह आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे