झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई

सरायकेला खरसावां- आज आदित्यपुर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश धारी उपस्थित थे नेताओ ने धरती आवा बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने श्रद्धांजलि के उपरांत कहा कि भगवान बिरसा मुंडा झारखंड वासियों के प्रेरणा स्रोत है उनके विचार अनुकरणीय है उन्होंने अत्याचार के आगे कभी नहीं झुकने और विपरीत परिस्थितियों में हार नहीं मानने की प्रेरणा मिलती है श्री तिवारी ने कहा बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह करते हुए भारतीय स्वतंत्रा संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी अपने दूरदर्शी सोच के कारण अंग्रेजों की शोषणकारी नीतियों और अत्याचारों के खिलाफ अपने समुदाय के लोगों को एकजुट किया और स्वतंत्रता आंदोलन को एक धार देकर अपनी अमिट पहचान बनाई उन्होंने अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से जनता को स्वतंत्रता की शक्ति में विश्वास के लिए प्रोत्साहित किया आज उनकी पुण्यतिथि पर हम इतना जरूर विश्वास दिलाना चाहते हैं कि बिरसा मुंडा ने जो सपना झारखंड के लिए देखा था आज उसको पूरा करने के लिए हमारे गठबंधन की सरकार प्रयासरत है और आने वाले समय में झारखंड विरसा मुंडा के सपनों वाला झारखंड होगा उस दिशा में हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं प्रयास कर रहे हैं इस अवसर पर सुरेश धारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखें ।