झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निर्मल महतो को जेएमएम ने दी श्रद्धांजलि, मंत्री चंपई सोरेन बोले- शहीदों के सपने होंगे पूरे

जमशेदपुर में झारखंड आंदोलनकारी व शहीद निर्मल महतो को जेएमएम नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड के शहीदों का सपना और आंदोलनकारियों के उद्देश्य को

पूरा करेगी.

जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि हेमंत सरकार झारखंड के शहीदों का सपना और आंदोलनकारियों के उद्देश्य को पूरा करेगी
वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि शहीद निर्मल महतो का सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है गरीबों का शोषण जारी है. जमशेदपुर में झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के 33वें शहादत दिवस पर बिष्टुपुर क्षेत्र में चमरिया गेस्ट हाउस के पास स्थापित निर्मल महतो के स्मारक स्थल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी है.
25 दिसंबर 1950 में निर्मल महतो का जन्म हुआ था और बचपन से ही वे क्रांतिकारी रहे हैं. झारखंड होरो पार्टी में सक्रिय रूप से काम करने के बाद निर्मल महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए और पार्टी को मजबूत करने का काम किया
इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचारियों, शोषकों और समाजविरोधी से सीधी लड़ाई शुरू की. 8 अगस्त 1987 को बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.इसके बाद झारखंड आंदोलन और उग्र हो गया. इस घटना के बाद चमरिया गेस्ट हाउस के बाहर स्व निर्मल महतो की मूर्ति स्थापित की गई, जहां प्रति वर्ष 25 दिसम्बर और 8 अगस्त के दिन उन्हें पार्टी श्रद्धांजलि देती है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार पार्टी द्वारा शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर किसी भी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया
महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता कदमा उलियान स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान पार्टी के वरीय नेता चंपई सोरेन, पूर्व सांसद सुमन महतो, ईचागढ़ पूर्व विधायक साधु चरण महतो, सांसद विद्युत वरण महतो, दुलाल भुईयां कृष्णा मार्डी के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि हेमंत सरकार शहीदों के सपने को पूरा करेगी उन्होंने बताया कि राज्य के लिए आंदोलनकारियों के उद्देश्य को पूरा करने का काम करेगी.
भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए बताया कि निर्मल महतो शुरू से ही आंदोलनकारी रहे हैं. बचपन में उन्होंने निर्मल महतो के आंदोलन को देखा है और उन से प्रभावित होकर जेएमएम में शामिल हुए थे लेकिन दुख की बात यह है कि जिस सपने के साथ झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ आज भी उसके अनुरूप काम नहीं हो पाया है शोषण जारी है जिसे दूर करने की जरूरत है.