झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

85 की उम्र पार कर चुके मतदाता और 40 % से ज्यादा दिव्यांग घर बैठे कर सकेंगे मतदान

85 की उम्र पार कर चुके मतदाता और 40 % से ज्यादा दिव्यांग घर बैठे कर सकेंगे मतदान

जमशेदपुर- 09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन 2024 के लिए 25 मई को मतदान तिथि निर्धारित है। ऐसे में दिव्यांग और वृद्ध मतदाता जो मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने में अक्षम हैं उनके लिए चुनाव आयोग घर बैठे मतदान करने की सुविधा मुहैया करा रहा है। दरअसल वे मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में अक्षम हैं उन्हें फॉर्म 12- डी भरना होगा जिसके जरिए वे लोग घर से ही मतदान दे सकते हैं
जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांगजन को घर से मतदान का विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें फॉर्म 12-डी भरना होगा घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले दिव्यांग मतदाताओं के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी बैलेट से मतदान का विकल्प रहेगा उन्हें भी फॉर्म 12-डी (Form D) पर आवेदन करना होगा। इनके अलावा मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी-कर्मचारी फॉर्म-12 या फार्म-12ए भरकर पोस्टल बैलेट या निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाता तथा 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 12डी उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा जबकि अन्य के लिए ईसीआई (ECI) के वेबसाइट से फॉर्म 12, 12ए अथवा 12डी डाउनलोड करना होगा या निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अवस्थित मतपत्र कोषांग से भी संबंधित फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। इस फॉर्म को भरकर अपने एपिक एवं आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ बीएलओ को भी प्राप्त करवाया जा सकता है अथवा सीधे निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तिथि के पूर्व प्रशिक्षण केंद्र पर तथा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित किया जाता है जहां संबंधित पदाधिकारी/कर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं ।
================================================================================
01 अप्रैल, 2024 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष हो गई हो या जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वे अभी भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 09-जमशेदपुर के नामांकन की आखिरी तिथि 06 मई 2024 एवं फॉर्म 6 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 है
कैसे जुड़वाएं अपना नाम ?
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं । इसके लिए अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें या nvsp पोर्टल (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) तथा1950 टोल फ्री नंबर की मदद ले सकते हैं, साथ ही स्थानीय बीएलओ से भी संपर्क कर फॉर्म-6 भर सकते हैं।
चुनाव के बारे में अथवा मतदाता सूची में अपना नाम बूथ पता करना हो तो सीधे भारत निर्वाचन आयोग से 1950 पर डायल करके पूछिए। यह कॉल सेवा मुफ्त है, इसका कोई चार्ज नहीं लगता
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक लाने एवं वापस घर पहुंचाने की सुविधा भी दी जा रही। अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस में ऐसे मतदाता हो तो अपने बी०एल०ओ० को सूचित करें। अथवा घर बैठे अपने मोबाइल पर सक्षम एप से उनके बारे में बताइए, उन्हें समुचित सुविधा दी जाएगी।
देश का संविधान आपको अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है। आप भी जानते हैं लोकतंत्र में जनता मालिक है। आपके एक वोट से देश की तकदीर बनती है। किसी के बहकाये, लोभ लालच के फेर में नहीं पड़ें। आपका वोट- आपका अधिकार है। अपने मन से अपना सांसद चुनिए। कोई लोभ लालच दे तो सीधे अपने मोबाईल पर सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराइए ।
याद रखें
आपके जिला में मतदान की तारीख 25 मई 2024 है। तो हो जाइए तैयार। चुनाव के पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाइए अपने परिवार के साथ अपने बूथ पर वोट देने जरूर जाइए। कोई मतदाता नहीं छूटे। आपका मत-आपका अधिकार है इसका उपयोग जरूर कीजिए
====================================================================================================********************
C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई स्वतंत्र पारदर्शी एवं निष्पक्ष के लिए चुनाव आयोग की पहल जागरूक बनें और चुनाव के निष्पक्ष संपादन में प्रशासन का सहयोग करें- अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जमशेदपुर- लोकसभा चुनाव 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में आयोग के साथ साथ मतदाताओं की भी सजग भूमिका जरूरी है। जब तक मतदाता चुनाव में प्रलोभन देने के हथकंडों को आंख बंद करके यूं ही देखते रहेंगे, तब तक इस पर रोक लगाना संभव नहीं है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए C-Vigil मोबाइल एप मतदाताओं के लिए बनाया है
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है । आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉग इन (Login) कर आम नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकते हैं।
क्या नाम और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है?

सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम और मोबाइल नम्बर देने की कोई बाध्यता नहीं है परन्तु अगर शिकायतकर्ता अपना नाम और मोबाइल नम्बर देते हैं तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं
अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो भी यह सार्वजनिक नहीं हो सकता है । चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर आयोग के “आंख नाक कान” बनकर सजग मतदाता की भूमिका निभायें
*शिकायत का निष्पादन कैसे होता है?

शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है तथा रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है ।
एप से क्या-क्या शिकायत दर्ज करा सकते हैं?
आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट / कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है । बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी देकर मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी श‍िकायतें की जा सकती हैं
====================================================================================================********************
भारत निर्वाचन आयोग की पहल, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बनाया Saksham- ECI एप एप के माध्यम से घर बैठे चुनाव संबंधी सहायता ले सकेंगे दिव्यांग मतदाता- अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जमशेदपुर- लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने *Saksham- ECI* एप लांच किया है। सक्षम एप के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करने के लिए अनुरोध, सुधार, प्रमाणीकरण, व्हील चेयर, सहायता, अपने मतदान केंद्र को जानें, बूथ लोकेटर, अपने उम्मीदवारों को जानें, शिकायतें दर्ज करें जैसी कई अन्य सुविधाएं भी इस एप में उपलब्ध हैं ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि चुनाव आयोग दिव्यांग लोगों (पीडब्ल्यूडी) को अनुकूलित सेवाएं प्रदान करके मतदाता पहचान और पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है। किसी भी चुनावी सेवा का अनुरोध करने के लिए पहली बार मतदाताओं को अपने राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर देने के साथ साथ अपना इपिक आईडी कार्ड नंबर प्रदान करना होगा। एक बार जब वे ऐसा कर लेंगे तो एक बूथ स्तरीय अधिकारी अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए उनके घर जाएगा

इस एप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया गया है । आयोग ने Saksham-ECI एप के रूप में दिव्यांगों के लिए एक वन स्टॉप साधन विकसित किया है दिव्यांग मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं । इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें स्क्रीन रीडर, टेक्स्ट टू स्पीच सेवा, दृश्यता संवर्द्धन, रंग समायोजन जैसी सुविधाएं भी हैं। एप को दो-तरफ़ा इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है

Saksham- ECI एप को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं को इन स्टेप्स को फॉलो करें-

1. Saksham ECI App को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को ओपन करना होगा,

2. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Saksham ECI App टाईप करना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा –

*अब आपको यहां पर Download & Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।*

*क्लिक करने के बाद एप डाउनलोड हो जायेगा।*

*अन्त में आप दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आसानी से इस एप का प्रयोग कर पायेंगे।*
====================================================================================================********************
स्वीप के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान ने दिलाई मतदाता शपथ जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों ने ग्राम स्तर पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जमशेदपुर- लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सभी सरकारी कार्यालयों और प्रखंड मुख्यालयों में कार्यालय प्रधान द्वारा कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाया गया “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए ।
सभी कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । जिसमें शपथ (संकल्प) लेना, मोबाइल में स्टीकर लगाना, मेहंदी लगाना, रंगोली बनाना, मानव श्रृंखला बनाना, दीप / कैंडल जलाकर जागरूक करना, बाइक स्टीकर लगाना, वीडियो सांग “मैं भारत हूं” बजाना, प्रभात फेरी, क्विज कॉम्पिटिशन, वोटर चौपाल लगाना, वोटर आई. डी. के साथ सेल्फी लेना, कुकिंग कॉम्पिटिशन, रील मेकिंग, निबंध, स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, सफाई अभियान, पौधारोपण, डिजटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना आदि शामिल हैं। इसके अलावा जेएसएलपीएस की सखी दीदीयों द्वारा ग्राम स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए नागरिकों को आगामी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।