झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश का असली कोरोना वारियर्स है 42 हजार सहिया दीदी – राम चन्द्र  सहिस

झारखंड प्रदेश का असली कोरोना वारियर्स है 42 हजार सहिया दीदी – राम चन्द्र  सहिस

जमशेदपुर – आज  “माचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” पटमदा में धरने पर बैठी सहिया दीदी के अनुरोध पर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस माचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा पहुंचे और सभी सहिया दीदी से हाल चाल जाना और उनकी व्यथा सुन भड़क गए और सरकार पर हमला बोलते हुए बताया की वैश्विक महामारी कोविड 19 जैसे आपदा में इनके कार्यों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि असली कोरोना वारियर्स तो यही लोग हैं जो अपने जान की बगैर परवाह किए दिन रात एक कर मरीजों की सेवा करते रही जबकि उस समय अपने लोग भी साथ रहने और सहयोग करने से डरते रहे और ऐसे समय में इन सहिया दीदी ने अपने हिम्मत और जज्बे के बदौलत इस राज्य में कई लोगों की जान बचाई इसके बावजूद सरकार इन दीदी को मदद करने के बजाय आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है और सहिया दीदी के कहने अनुसार इन लोगों को धमकियां भी मिल रही है की गांव में दूसरे सहिया को ढूंढ कर बहाली करेंगे, तो आजसू पार्टी सरकार को चुनौती देती हैं की इन बहनों के साथ न्यायोचित समझौता नहीं होता है तो आजसू पार्टी चुप बैठने वाला नहीं है, सहिस ने बताया की राज्य का प्रमुख विभाग स्वास्थ्य विभाग और उससे जुड़े मामले में सरकार कितनी असंबेदनशील है इससे यही प्रतीत होता है की विगत 10-12 दिनों से राज्य की करीब 42 हजार महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पर धरने पर बैठी है और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक आभार यात्रा तो कभी खतियान यात्रा, जैसे ढकोसला कर राज्य के गरीब जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है आजसू पार्टी इस गंभीर विषय पर अपना स्टैंड साफ कर लिया है इन 42 हजार सहिया दीदियों का आवाज बनेगी और सड़क से सदन तक इनके हक और अधिकार की लड़ाई पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ेगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत महतो,रामकृष्ण महतो, लंबोदर महतो, अनाथ बंधु कुंभकार, श्रीमंत मिश्रा, अनंत मिश्रा,शुभाष सिंह,सरकार महतो, भक्तरंजन कुंभकार, खोगेन महतो,प्रदीप महतो अनंत मिश्रा, श्रीमत मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे