झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल टाटानगर दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलकर जुगसलाई रेलवे फाटक को अचानक अफरातफरी में सील कर दिये जाने के विरोध में एक मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर-  आज  पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल टाटानगर दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलकर जुगसलाई रेलवे फाटक को अचानक अफरातफरी में सील कर दिये जाने के विरोध में एक मांग पत्र सौंपा जिसमें अविलंब बुजुर्गों महिलाओं बच्चों छात्रों केलिए रेलवे फाटक से रस्ता खोलने की मांग की गई है, साथ ही साथ रेलवे फुट ओवर ब्रिज का अतिशीघ्र बनाने का अनुरोध किया गया है। श्री आनन्द बिहारी दुबे ने बातचीत के दौरान एरिया मैनेजर को कहा कि इतनी जल्दी आनन फानन में फाटक बंद करने की क्या आवश्यकता थी?इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है और महिलाओं बच्चों को काफ़ी परेशानी हो रही है।श्री दुबे ने अति शीघ्र पैदल मार्ग प्रशस्त किया जाय ।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया की अभी हम मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर से इस संबंध में बातचीत कर आपको निर्णय से तुरन्त अवगत करा देंगे ।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा झारखंड प्रदेश काग्रेस कमिटी के सचिव  के के शुक्ल, राकेश तिवारी, प्रदेश के आमंत्रित सदस्य रियाजउद्दीन खान एवं  कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह  सुबोध सिंह सरदार, सुदर्शन तिवारी, ब्रिजेंद्र तिवारी रामदरस चौधरी झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनूप मिश्रा जुगसलाई प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी, परसुडीह प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर महिला नेत्री अपर्णा गुहा रंजीत झा मलखान दुबे रानी राव पिछड़ा वर्ग सेल के अध्यक्ष देवाशीष राज मनोज कुमार उपाध्याय अजय मंडल अमृत गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।