झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से मिलकर माध्यमिक शिक्षकों के प्रवरणवेतनमान एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति को अद्यतन करने हेतु मांग पत्र  दिवाकर महतो ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सौंपा

दुमका –  दुमका में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से मिलकर माध्यमिक शिक्षकों के प्रवरणवेतनमान एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति को अद्यतन करने हेतु मांग पत्र  दिवाकर महतो ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सौंपा ।मुख्यमंत्री  ने मांग पत्र लेते समय सारी बातें सुना एवं स्वयं हस्तक्षेप कर सामाधान कराने का आश्वाशन दिया । नियमावली 2015 अधिसूचना संख्या 434 /2016 में प्रवरन एवं प्रधानध्याक के पद पर प्रोन्नति हेतु स्पष्ट प्रावधान रहने के बाबजूद पत्रांक 355 /22-2-22एवं पत्रांक1726/21-06-22 निर्गत कर नया शर्त लाकर 1993 से लम्बित मामले को शिक्षा विभाग द्वारा बाधित किया जा रहा है ।प्रवरणवेतनमान संघर्ष मोर्चा का लगातार संघर्ष जारी है ।अब झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया है अगर समय सीमा के अंदर सामाधान नहीं होती है तो संघ क्रमश आंदोलन हेतु रणनीति बनायेगी उक्त जानकारी अमरनाथझा प्रदेश सचिव प्रवरणवेतनमान संघर्ष मोर्चा झारखण्ड ने दी है